पंचायत चुनाव में 3 नंबर पर आया पूर्व प्रधान तों गुस्से में जेसीबी से खुदवा दी, पूरी सड़क..जाने पूरी खबर..

ख़बर शेयर करें

बाराबंकी उप्र… हाल ही हुए उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के 2 मई कों आए थे. जिसमें कई लोगों के हाथ जीत लगी तों कई कों हार का सामना करना पड़ा. कई पुराने नेताओं कों हार का मुँह देखना तों कही जनता ने नये चेहरे कों अपना प्रतिनिधि चुना..

कई पुराने खिलाड़ी भी निचले पायेदान पर आ गए. कुछ ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी ज़िलें से सामने आया है. जहाँ चुनाव के नतीजों के बाद पूर्व प्रधान हार गया. इतना ही नहीं वह तीसरे नंबर पर आ गया गांव की जनता ने नये प्रधान कों चुना. चुनाव हारते ही पूर्व प्रधान ने अपनी की खुन्नस गांव की सड़को पर निकाली.

बताया जा रहा है कि पूर्व प्रधान ने हारते ही गांव की सड़क कों जेसीबी से खुदवा डाला.खबर के मुताबिक यह घटना बाराबंकी ज़िलें के सुबेहा थाने के अहिरन सरैया गांव की है.जहाँ पंचायत चुनाव में पूर्व प्रधान कों मिली हार के बाद उसने हार का गुस्सा गांव की सड़क खुदवा कर निकाला.

बताया जा रहा है कि जिस सड़क कों पूर्व प्रधान ने जेसीबी से खुदवाया है वह सड़क उसने अपने कार्यकाल में गांववालों के लिए बन वाई थीं. उसे उम्मीद थीं कि इस बार भी वह गांव का प्रधान बनेगा लेकिन नतीजे उसकी सोच से उलटे आये वो चुनाव हार गया.

अपनी हार देखते हुए उसने जेसीबी और अपने समर्थकों कों बुलाकर उसके कार्यकाल में बनाई सड़क कों खुदवा डाला. गांव वाले यह सब देखते रह गए.बताया जा रहा है कि पूर्व प्रधान दीपक कुमार तिवारी पंचायत चुनाव के नतीजों में तीसरे नंबर पर आये.

दीपक कों उम्मीद थीं कि इस बार भी गांव के प्रधान वही बनेगे. लेकिन वह हार गए हार से नाराज़ दीपक ने अपने समर्थकों और जेसीबी बुलाकर मंदिर की ओर जाने वाली सड़क कों खुदवा डाला..

ग्रामीणों के मुताबिक लगभग 200 मीटर की इस सड़क का नामोनिशान ही मिटा डाला. उधर गांव वाले पूर्व प्रधान की इस हरकत से काफ़ी नाराज़ हैं और सब ने मिलकर अधिकारियो से बात की.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page