नगरपंचायत लालकुंआ में चल रहा टेंडर का खेला , खुलेंगी सरकारी धन के दुरुपयोग की परतें ?

ख़बर शेयर करें


नगर पंचायत लालकुआं में हो रही भारी अनियमितताओं के संबंध में एक जांच फिर से निदेशालय पहुंच चुकी है। तो वहीं पूर्व में वरिष्ठ आरटीआई कार्यकर्ता सतीश कुमार द्वारा दी गई एक जांच को निदेशालय स्तर से कराने हेतु प्रार्थना पत्र भी निदेशालय के उच्च अधिकारियों को दे दिया गया है जिस पर संभवत जल्द ही कार्रवाई अमल में लाई जाने वाली है।

विदित रहे की आरटीआई कार्यकर्ता सतीश कुमार द्वारा शहरी विकास निदेशालय के निदेशक को प्रेषित एक शिकायती पत्र दिनांक 15 जून 2022 को भेजा गया था। जिसके बाद निदेशालय के पत्र संख्या 050102/2 एस.ई.सी/जेड/13/2022 दिनाक 15/06/2022 के तहत शिकायती पत्र से संबंधित जांच शहरी विकास विभाग के निदेशक ललित मोहन रयाल द्वारा नगर निगम हल्द्वानी में तैनात नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय को सौंपी थी। जिससे संबंधित पत्र की एक प्रति सतीश कुमार को भी निदेशालय द्वारा भेज दी गई थी। सतीश कुमार को जांच के संबंध में जानकारी पता लगी जिसके बाद उन्होंने देहरादून पहुंच कर शहरी विकास निदेशालय में दूसरा शिकायती पत्र देते हुए कहा कि नगर पंचायत लालकुआं में मौजूदा समय में अधिशासी अधिकारी सुश्री पूजा जिनके कार्यकाल में अनियमितताएं हो रही हैं वह पूर्व में नगर निगम हल्द्वानी में तैनात रह चुकीं हैं जिससे जांच प्रभावित हो सकती है। उन्होंने निष्पक्ष जांच हेतु पूरे प्रकरण की जांच निदेशालय स्तर से कराए जाने की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र निदेशालय में प्रेषित किया है। इधर जानकारी प्राप्त हुई है कि अब आरटीआई कार्यकर्ता सतीश कुमार शिकायती पत्र के आधार पर जांच निदेशालय स्तर पर की जाएगी जिससे कि कई अहम खुलासे होने की संभावना है।

गौरतलब है कि नगर पंचायत लालकुआं द्वारा दिनांक 05 जून 2022 को एक समाचार पत्र में मीटिंग हॉल के सौंदर्यीकरण एवं कार्यालय परिसर के भवन की डेंटिंग पेंटिंग के कार्य से संबंधित अनुमानित लागत 5 लाख 80 हजार रुपए का टेंडर प्रकाशित किया गया था। हालांकि मीटिंग हॉल के सौंदर्यीकरण का कार्य एवं कार्यालय के बाहर की क्षतिग्रस्त दीवारों पर प्लास्टर इत्यादि पूर्व में ही हो चुका था इससे संबंधित शिकायत सतीश कुमार द्वारा पुनः निदेशालय को भेजी गई है।

नगर पंचायत लालकुआं द्वारा सरकारी धन के दुरुपयोग की परतें RTI कार्यकर्ता सतीश कुमार द्वारा लगातार खोली जा रही हैं। विदित रहे कि नगर पंचायत द्वारा पूर्व में हो चुके काम का टेंडर निकालने की शिकायत, जांच की ओर अग्रसर है तो वहीं सतीश कुमार ने एक अन्य नए मामले का खुलासा किया है। नगर पंचायत लालकुआं द्वारा अप्रैल माह में एक समाचार पत्र में अल्पकालीन निविदा प्रकाशित की गई थी जिसमें सुभाष नगर वार्ड नंबर 5 में गुरुद्वारे वाली रोड में टाइल्स रोड एवं नाली का निर्माण कार्य होना था जिसकी आगणन धनराशि 8 लाख 43 हजार तय की गई थी।

मगर मौके पर जाकर देखा गया तो उक्त स्थान पर बाकायदा मजबूत सीसी रोड बनी हुई है एवं नाली निर्माण पूर्ण व सही है। ऐसे में साफ है कि सरकारी धन के दुरुपयोग के लिए किस प्रकार से नगर पंचायत आमादा है। यदि यहां टाइल्स रोड बनाई जानी है तो उससे पहले यहां बनी चकाचक और साफ-सुथरी व मजबूत सीसी रोड को तोड़ा जाएगा जिसके बाद ही नई टाइल्स रोड बिछाई जा सकेगी जैसा कि पूर्व में भी नगर पंचायत द्वारा ऐसा किया जा चुका है।

सुभाष नगर वार्ड नंबर 5 में गुरुद्वारा वाली रोड जो बकायदा ठीक स्थिति में है
ऐसे में साफ जाहिर होता है कि सरकारी धन का दुरुपयोग करने के लिए लगातार टेंडर निकाले जा रहे हैं। जबकि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा की बात करें तो उनके कार्यकाल में मंदिर से लेकर श्मशान घाट तक विद्युत व्यवस्था पहुंचाई गई, इसके अलावा नगर क्षेत्र के विभिन्न ने स्थानों पर पेयजल की भी उचित व्यवस्था की गई थी। राम बाबू मिश्रा द्वारा बड़े पैमाने पर किए गए विकास कार्यों की बदौलत ही उन्हें क्षेत्र की जनता ने विकास पुरुष की उपाधि है। मगर मौजूदा समय में हालात ठीक इसके विपरीत दिखाई देते हैं। मजबूत सीसी रोड को तोड़कर टाइल्स रोड बनाना कहां का न्याय है। वीडियो में भी साफ तौर से देखा जा सकता है कि मौके पर ठीक-ठाक सीसी रोड बनी हुई है और नाली का निर्माण भी ठीक अवस्था में है मगर जनहित के तहत कार्य में आने वाले सरकारी धन का ऐसे ही दुरुपयोग किया जा रहा है। हालांकि उक्त प्रकरण में आरटीआई कार्यकर्ता सतीश कुमार द्वारा शिकायती पत्र देकर निदेशालय स्तरीय जांच की मांग की गई है।

रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार सिंह

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *