घर के आगे से सवेरे गाय को उठा ले गया गुलदार, घरवालों की सूखी जान, जानिए कहां का है मामला…

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के नैनीताल में सवेरे दस बजे एक गुलदार ने एक गाय का शिकार कर दिया। क्षेत्रवासियों ने वन विभाग को सूचित किया लेकिन दोपहर तक कोई नहीं आया। क्षेत्रवासियों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने या वनरक्षकों की गश्त लगाने को कहा है।


नैनीताल में स्नो व्यू चुंगी या सेंटलो अथवा बिड़ला चुंगी के नजदीक एक गुलदार ने वयस्क गाय को मार डाला।स्थानीय निवासी ललित चिलवाल ने बतायक की सवेरे लगभग दस बजे दीपक बिष्ट के घर के आगे भूरे रंग की एक गाय घूम रही थी। गाय को गुलदार ने पहले गले मे दांत लगाकर पहाड़ी से नीचे रगड़ दिया। इसके बाद गाय ने बचने का संघर्ष किया और कुछ दूर तक भागी लेकिन गुलदार ने दोबारा गाय पर हमला कर उसे मार दिया।

गाय के पिछले हिस्से को गुलदार ने खाया भी है। गाय के स्वामी का पता नहीं चल सका है। गाय के कान में टैग है जिससे उसके मालिक का पता लगाया जा सकता है। गाय को इस हाल में देखकर उसकी प्रजाति की दूसरी गाय उसके पास गई लेकिन उसकी हालत देखकर लौट गई। अब क्षेत्र के लोग दिन दोपहर में गुलदार की इस हिमाकत को देखकर भयभीत हैं। उनका कहना है कि पहले भी गुलदार दो से तीन गाय मार चुका है, किसी भी समय उनपर भी हमला कर सकता है। उन्हें बचाने के लिए वन विभाग पिंजरे लगाए या गस्थ करे।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page