हेलिकॉप्टर हादसे में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत हो गई है. क्रैश में ईरानी राष्ट्रपति, विदेश मंत्री और गवर्नर की मौत हो गई है. ईरान की सरकारी मीडिया ने इसकी पुष्टि कर दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुर्घटना की शुरुआती वजह खराब मौसम को बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से हेलिकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग हुई है। दुनिया भर में इब्राहिम रईसी के निधन को लेकर दुख जताया जा रहा है।
ईरानी रेड क्रिसेंट ने कहा कि हेलिकॉप्टर दुर्घटनास्थल से राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी सहित सभी लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. अब सर्च ऑपरेशन खत्म हो गया है।
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में हुई मौत के बाद पूरा देश शोक में डूबा हुआ है. ईरान सरकार का कहना है कि राष्ट्रपति रईसी की मौत के बाद ‘बिना किसी व्यवधान के’ काम किया जाएगा.
63 वर्षीय रईसी के साथ इस हादसे में ईरान के विदेश मंत्री और कई अन्य अधिकारी की मौत हो गई है। रविवार को उत्तर पश्चिमी ईरान के पहाड़ी इलाके में रईसी का हेलीकॉप्टर खराब मौसम के कारण हादसे का शिकार हो गया था।
IRNA समाचार एजेंसी ने वीडियो शेयर किया और लिखा,रेड क्रिसेंट के राहत और बचाव ग्रुप की ड्रोन टीम को राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर का मलबा मिला है।
राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलीकॉप्टर क्रैश को लेकर ईरान के सरकारी टेलीविजन चैनल ने पुष्टि की है कि दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर का मलबा बरामद कर लिया गया है। वहां सरकारी मीडिया ने राष्ट्रपति की मौत होने का भी दावा किया है. इस बीच घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. पहाड़ों के बीच एक जगह पर हेलीकॉप्टर का मलबा दिख रहा है. वीडियो देखकर लग रहा है कि क्रैश के बाद हेलीकॉप्टर बुरी तरह जल गया है।
रविवार को यह हादसा पश्चिमोत्तर ईरान में उस वक्त हुआ, जब रईसी अपने पड़ोसी देश अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से मिलकर लौट रहे थे. दोनों ने मिलकर एक बांध का उद्घाटन किया था।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर अफसोस जाहिर किया है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर उन्होंने कहा कि ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहिम रईसी की त्रासद मौत से उन्हें बड़ा आघात लगा है.
मोदी ने लिखा, “भारत-ईरान संबंधों को मजबूत करने में उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और ईरान के लोगों के साथ हैं. इस दुख की घड़ी में भारत ईरान के साथ खड़ा है.”
वीडियो में दिख रहा है कि क्रैश वाली जगह पर मौजूद पेड़ पूरी तरह से जल गए हैं. देख कर पता चल रहा है कि क्रैश के बाद हेलीकॉप्टर में आग लगी होगी. एक बड़े इलाके में जला हुआ मलबा दिख रहा है।
इससे पहले अनादोलु समाचार एजेंसी ने जानकारी दी कि तुर्की ड्रोन ने हेलीकॉप्टर का मलबा ढूंढते हुए ‘गर्मी के स्रोत’ की पहचान की और ईरानी अधिकारियों के साथ संभावित दुर्घटना स्थल की जानकारी साझा की. एक ईरानी अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि दुर्घटना में राष्ट्रपति रईसी का हेलीकॉप्टर पूरी तरह से जला हुआ मिला।
अनादोलु समाचार एजेंसी ने ही ईरानी राज्य टेलीविजन के हवाले से बताया कि हेलीकॉप्टर क्रैश में कोई भी जिंदा नहीं बचा है।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति एक बांध का उद्घाटन करने के लिए अजरबैजान गए थे. वहां से लौटते वक्त उत्तर-पश्चिमी ईरान के जोल्फा शहर के पास उनका हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. ईरानी राज्य मीडिया IRNA के मुताबिक, ये दुर्घटना खराब मौसम के चलते हुई।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के अलावा ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीरबदोल्लाहियान, पूर्वी अजरबैजान के गवर्नर मालेक रहमती, पूर्व अजरबैजान में ईरानी सर्वोच्च नेता के प्रतिनिधि अयातुल्ला मोहम्मद अली आले-हाशेम भी मौजूद थे. चालक समेत कुल आठ लोग थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]