सूरत में ज़हरीली गैस का तांडव, 5 लोगों ने गंवाई जान,20 की हालत नाज़ुक..

ख़बर शेयर करें

गुजरात के सूरत में एक बड़ा हादसे की खबर सामने आई है, जहां शहर के सचिन इलाके में केमिकल से भरे टैंकर से केमिकल रिसाव होने से 5 लोगों की मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे में 20 से ज्यादा मजदूरों को दम घुटने की वजह से सूरत सिविल हॉस्पिटल में ले जाया गया है.

जानकारी के अनुसार, ये मामला सचिन इलाके के जीआईडीसी का है. इस इलाके में कई कैमिकल फैक्ट्रियां हैं. यहीं एक कैमिकल टैंकर में लीक हो गया. जिसके बाद वहां काम करने वाले मजदूरों का जहरीली गैस से दम घुटने लगा. गैस इतनी जहरीली थी कि 5 लोगों की जान चली गई. इसके साथ ही कई मजदूरों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक एक प्रिंटिंग मिल के पास एक टैंकर चालक जहरीला केमिकल नाले में डाल रहा था. इस दौरान उसमें से जहरीली गैस का रिसाव होने लगा. गैस हवा के संपर्क में आ गई. इस जहरीली गैस ने प्रिंटिंग मिल में काम कर रहे वर्कर्स को अपनी चपेट में ले लिया.

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस हादसे में घायलों को तत्काल प्रभाव से अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. हादसे की खबर मिलते ही आसपास के इलाके में अफरा तफरी का माहौल है.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page