नैनीताल के मनोरा में गैस सिलेंडर से लगी आग,घर का सामान जलकर राख

ख़बर शेयर करें

नैनीताल के मनोरा गांव में गैस सिलिंडर में आग लगने से घर का सामान जलकर खाक। दमकल की टीम में कड़ी मसक्कत के बाद आग पर पाया काबू।


नैनीताल जिले के मनोरा गांव में बुजुर्ग महिला भागीरथी देवी के घर में गैस सिलिंडर में आग लग गई। घटना तब हुई जब दूध उबालने के दौरान सिलिंडर ने अचानक आग पकड़ ली। आग तेजी से भड़की और देखते ही देखते उसने पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया।

वहीं बेटी के भागीरथी देवी की पुत्री द्वारा हल्ला मचाने के बाद पड़ोस के सभी लोग उनके घर पहुँचे और गैस और घर की आग को बुझाने में जुट गये। वहीं दमकल विभाग भी सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुँची। दमकल की टीम को सिलिंडर और घर की आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं कमरे में रखा सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया। दमकल विभाग आग से हुए नुकसान के आकलन में जुट गया है।


वहीं पीड़ित की पुत्री द्वारा आरोप लगाया गया कि उन्हें काफी पुराना सिलिंडर दिया गया जिस कारण उनके वहां आग लगी और उन्हें नुकसान झेलना पड़ा।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page