सरोवर नगरी में निकली राष्ट्र ध्वज के सम्मान में रैली, देशभक्ति के नारों से गूंजा नैनीताल

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के नैनीताल में आज जगह जगह रैलियां निकालकर राष्ट्रध्वज के सम्मान में नारेबाजी और शहीदों को याद किया गया । युवाओं का जोश देखने लायक था ।


सवेरे नैनीताल एन.सी.सी.के कैडेटों और भाजपा कार्यकर्ताओं समेत आम लोगों ने पैदल और मोटर साइकिल रैलियां निकाली । सवेरे एन.सी.सी.की आर्मी और नेवल विंग के कैडेटों ने मल्लीताल फ्लैट्स मैदान से मॉल रोड होते हुए तल्लीताल बस स्टैंड तक पैदल मार्च कर रैली निकाली । इस दौरान कैडेटों ने जमकर नारेबाजी की और राष्ट्रभक्ति के गीत गाए । कैडेटों का जोश देखते ही बनता था ।

इसके बाद दोपहर में भाजपा की युवा शक्ति भारतीय जनता युवा मोर्चा ने मोटरसाइकिल के माध्यम से एक आम रैली निकालकर लोगों को राष्ट्रध्वज के प्रति सजग किया और इसे फहराने के नियम बताए । रैली में दर्जनों देशभक्तों ने अपनी अपनी मोटर साइकिल लेकर शिरकत की । नैनीताल क्लब चौराहे से शुरू होकर बाइक रैली मॉल रोड से तल्लीताल गांधी प्रतिमा पहुंची और वहां से लोवर माल रोड होते हुए पंत पार्क में सम्पन्न हुई ।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page