हल्द्वानी में पुलिस ने लौटाई लोगों के चेहरे पर मुस्कान..

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के जनपद नैनीताल में हल्द्वानी पुलिस ने चोरी के मोबाइल को लेकर बड़ा अभियान चलाया, जिसमें पुलिस को शानदार कामयाबी मिली है. पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के तहत पिछले कई महीनों के अंतर्गत जिन फोनों की गुमशुदगी कि रिपोर्ट दर्ज कराई गई, पुलिस ने उस पर काम करते हुए 266 फोन बरामद कर लिए हैं. इन बरामद मोबाइल फोनों की कीमत करीब 4491500 रुपये बताई जा रही है।

नैनीताल पुलिस के कप्तान प्रहलाद नारायण मीणा ने खुद अपने हाथों से फोन मालिकों को उनके फोन सौंपे। हालांकि कई लोग अपने फोन लेने यहां नहीं पहुंच पाए क्योंकि वह दूर दराज के इलाकों से थे ऐसे में उनके मोबाइल को उनके पते पर पार्सल कर दिया जाएगा।

वहीं जिन लोगों के फोन पुलिस द्वारा आज सुपुर्द किए गए उनके चेहरे पर खुशी लौट आई लोगों का कहना है कि फोन खोने के बाद उन्होंने इस बात की उम्मीद ही छोड़ दी थी कि अब वह उन्हें वापस मिल पाएगा लेकिन पुलिस ने खोज निकाला इसके लिए लोगों ने नैनीताल पुलिस और एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा का आभार प्रकट किया।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया यह मोबाइल उत्तर प्रदेश हिमाचल दिल्ली बिहार जम्मू कश्मीर मध्य प्रदेश झारखंड पश्चिम बंगाल से बरामद किए गए हैं।

नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी ऑप्स हल्द्वानी, के पर्यवेक्षण में निरीक्षक प्रभारी, हेमचन्द्र पन्त मोबाइल एप्प (साईबर सैल) के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी 53 किशन सिंह कुंवर, कानि० 416 दिनेश नगरकोटी म०कानि 824 पूजा चौधरी के द्वारा शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्रों के आधार पर माह अक्टूबर 2023 से दिनांक 5.1.24 तक की आई०एम०ई०आई० नम्बरों को प्रभारी एस०ओ०जी० अनीस अहमद के माध्यम से सर्विलांस में लगाये जाने के उपरान्त जो आई०एम०ई०आई० का प्रचलन में होना पाया गया।

उक्त मोबाइलों को आई०एम०ई०आई० के आधार पर विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश, झारखण्ड, बिहार व पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से कुल मोबाइल फोन, मोबाइल एप्प टीम द्वारा बरामद किये गये। विभिन्न कम्पनियों 266 / के निम्नांकित मोबाइल फोन जिनकी अनुमानित कीमत 44,91,500/- है। साथ ही इस वर्ष 2023 में मोबाईल एप्प हल्द्वानी द्वारा 896 फोन बरामद किये गये जिनकी अनुमानित कीमत 1,58,64500/- है।

माह अक्टूबर 2023 से अब तक-
👉 बरामदगी- 266 मोबाईल
👉 अनुमानित कीमत- 44,91,500 रूपये

👉 वर्ष 2023 में अब तक कुल बरामद- 896 मोबाइल फोन
👉 अनुमानित कीमत- 1,58,64,500 रूपये

पुलिस टीम-
1- का0 किशन सिंह कुॅवर
2- का0 दिनेश नगरकोटी
4- म0का0 पूजा चौधरी

बरामद मोबाईलों का विवरण
1- सैमसंग- 46- 7,94,000₹
2- वीवो- 49- 10,00000₹
3- रेडमी,एमआई- 50- 7,61,000₹
4- ओप्पो- 36- 5,30,000₹
5- वन प्लस- 09- 2,10,000₹
6- रियलमी- 34- 5,65,000₹
7- आई फोन- 03- 1,53,000₹
8- पोको- 08- 1,16,500₹
9- टैब / रियलमी- 01- 20,000₹
10- नारजो- 06- 72,000₹
11- जियो- 01- 6,000₹
12- आईटेल- 02- 24,000₹
13- टेक्नो- 08- 1,12,000₹
14- इन्फिनिक्स- 03- 40,000₹
15- नोकिया- 03- 25,000₹
16- माइकोमैक्स- 01- 1,000₹
17- लावा- 01- 6,000₹
18- अन्य- 05- 56,000₹

कुल मोबाईल- 266
कीमत- 44,91,500 रुपये

 
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page