उत्तराखंड बार एसोसिएशन में हाई कोर्ट शिफ्टिंग की अहम बैठक चढ़ी हंगामे की भेंट..

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड उच्च न्यायालय में बार एसोसिएशन सभागार में उच्च न्यायालय की शिफ्टिंग को लेकर आज महत्वपूर्ण बैठक हुई जो छोटी सी बात को लेकर हंगामे की भेंट चढ़ गई। सभी अधिवक्ता सभागार छोड़कर बाहर आ गए।


उच्च न्यायालय बार सभागार में पिछले कई दिनों से उच्च न्यायालय के स्थानांतरण को लेकर बैठक चल रही थी। बैठक में आज महत्वपूर्ण निर्णय लेने की उम्मीद थी। बैठक, अधिवक्ताओं से खचा खच भरी हुई थी। उच्च न्यायालय स्थानांतरण का विरोध कर रहे अधिवक्ताओं से सभागार लगभग भरा हुआ था।

किसी मामूली सी बात को लेकर अधिवक्ताओं में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि हॉल में सभी अधिवक्ता खड़े होकर नाराजगी व्यक्त करने लगे। कुछ देर में सभी अधिवक्ता सभागार छोड़कर बाहर आ गए और काफी देर बार सभागार और कैंटीन के बीच एकत्रित होकर चिंतन चलते रहा। अध्यक्ष प्रभाकर जोशी ने बैठक को स्थगित माना।

बैठक की अध्यक्षता पूर्व सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र सिंह पाल ने की जबकि बैठक में बार के पूर्व अध्यक्ष एम.सी.पंत, पूर्व अध्यक्ष ललित बेलवाल, पूर्व अध्यक्ष सय्यद नदीम ‘मून’, महासचिव विकास बहुगुणा, आदि मौजूद रहे।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page