धामी कैबिनेट की अहम बैठक आज,लग सकती है नयी आबकारी नीति पर मुहर

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल की अहम बैठक सोमवार शाम पांच बजे होगी। इस बैठक में आबकारी नीति के साथ ही पर्यटन से जुड़े विषयों पर चर्चा की जा सकती है।

इसके साथ ही विभिन्न विभागीय नीतियों को भी संशोधन के लिए लाया जा सकता है। इस माह मंत्रिमंडल की यह चौथी बैठक होगी। इनमें पहली बैठक देहरादून में तो दूसरी व तीसरी बैठक गैरसैंण स्थित भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में हुई थीं।

कैबिनेट बैठक में लग सकती है नई आबकारी नीति पर मुहर,

सरकार ने आबकारी में 4 हजार करोड़ का रखा है राजश्व प्राप्ति का लक्ष्य,

ग्रामीण विकास , कृषि और बागवानी से सम्बंधित प्रस्ताव रखे जाएंगे बैठक में,

वित्त, राजस्व, शिक्षा, परिवहन एवं आपदा से संबंधित बिंदुओं पर विचार किया जाएगा।

निवेश और अवस्थापना विकास बोर्ड बनाने के लिए अब आएगा अध्यादेश, 20 को होगी मंत्रिमंडल की बैठक विधानसभा सत्र के दौरान सरकार ने सदन में विधेयक पेश किया था, लेकिन अचानक वापस ले लिया गया। इस बारे में सचिव नियोजन आर. मीनाक्षी सुंदरम ने कहा कि विधेयक सदन पटल पर पेश हो गया था।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page