यदि खो गया है आपका Voter Id Card तो_ऐसे बनवाएं डुप्लीकेट कार्ड,जानिये प्रोसेस..

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है और इस बार भी सात चरणों में मतदान होने वाले हैं। देश के हर एक नागरिक जिसकी उम्र 18 साल या उससे अधिक है उसे मतदान करके अपनी सरकार चुननी चाहिए। मतदान करने के लिए आपके पास आपका वोटर आईडी कार्ड यानी की पहचान पत्र होना जरूरी है। उसको दिखाकर ही आप वोटिंग कर पाएंगे।

ऐसे में अगर आपका वोटर आईडी कार्ड गुम हो गया है या चोरी हो गया है तो आपको जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपना डुप्लीकेट आईडी कार्ड बनवा लेना चाहिए। जिससे आप मतदान कर सकें। आइए जानते हैं कि आप कैसे अपना डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं।

कैसे बनेगा डुप्टीकेट वोटर आईडी कार्ड

डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड बनवाने का प्रोसेस काफी आसान होता है। ये नए वोटर आईडी कार्ड से बेहद कम वक्त में बन जाता है। इसके लिए बस आपको निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म EPIC-002 की कॉपी को डाउनलोड करना होगा और मांगी गई जानकारी भरनी होगी।आइए जानते हैं क्या है पूरा प्रोसेस…


डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर जाना होगा।

उसके बाद आपको यहां से ईईपीआईसी-002 फॉर्म को डाउनलोड करना होगा।


इस फॉर्म में मांगे गए सभी जानकारी को भरना होगा। उसके बाद इस फॉर्म में आपको अपने वोटर आईडी कार्ड के गुम होने की FIR कॉपी लगानी होगी।


FIR की कॉपी के साथ ही आपको अपना एड्रेस प्रूफ भी देना होगा। इसके अलावा अपनी एक आईडी भी अटैच करनी होगी।


उसके बाद आप इस फॉर्म को अपने स्थानीय निर्वाचन अधिकारी के पास जाकर जमा कर दें। वहां से आपको एक नंबर मिलेगा।

उस रेफरेंस नंबर को आप अपने राज्य के चुनाव कार्यालय की वेबसाइट पर डालकर चेक कर सकते हैं कि आपका वोटर आईडी कार्ड आया या नहीं
जब आपका वोटर आईडी कार्ड बन जाए तो आप उसे ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं और निर्वाचन कार्यालय में जाकर भी वहां से ले सकते हैं।

कब बनवा सकते हैं डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड


अगर आप डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड बनवा रहे हैं तो आपको उन परिस्थितियों के बारे में पता होना चाहिए जब आप डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आप तभी अप्लाई कर सकते हैं जब आपका वोटर आईडी कार्ड चोरी हो गया हो या फिर को गया होगा। इसके साथ ही अगर आपको वोटर आईडी कार्ड कट फट गया है तो भी आप डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page