सुप्रीम कोर्ट से हल्द्वानी रेलवे बनभूलपुरा मामले की बड़ी अपडेट..

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी बनभूलपुरा के मामले को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है बहुचर्चित मामले की आज सुप्रीमकोर्ट मेें सुनवाई होनी थी लेकिन दो न्यायधीशों में से एक न्यायधीश की ओर से अपना नाम इस मामले से वापस लेने की वजह से अब इस मामले की सुनवाई को आगे बढ़ा दिया है। आज इस मामले पर कोई सुनवाई नहीं हुई। फिल्हाल अगली तारीख भी निर्धारित नहीं हुई है।

जानकारी के अनुसार सुप्रीमकोर्ट में बनभूलपुरा के रेलवे बनाम अवाम मामले में आज सुनवाई का बेसब्री से इन्तज़ार किया जा रहा था क्योंकि पिछली सुनवाई ने सुप्रीमकोर्ट ने राज्य सरकार तथा रेलवे की ओर से और समय मांगने पर सख्त टिप्पणी करते हुए मोहलत दी थी जिसके मद्देनजर आज होने वाली सुनवाई बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही थी।

कयास लगाया जा रहा था कि आज कोई निर्णायक फैसला आ सकता है लेकिन आज इस मामले की सुनवाई का 35वां नंबर था। जिसपर जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस सुधांशु धूलिया की खण्डपीठ सुनवाई करती लेकिन अभी प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार इस मामले से जस्टिस सुधांशु धूलिया ने नाम वापस ले लिया है।

इसके पीछे वजह यह बताई जा रही है कि जस्टिस धूलिया नैनीताल हाईकोर्ट में इस पूरे मामले को लेकर न सिर्फ डिफेंस के वकील रहे हैं बल्कि एक न्यायधीश के तौर पर भी यहां हाईकोर्ट में उन्होने इस मामले को देखा और समझा है। जस्टिस सुधांशु धूलिया द्वारा मामले से हटने के बाद इसपर आज सुनवाई नहीं हुई। जस्टिस धूलिया की जगह पर सुप्रीमकोर्ट किसी अन्य न्यायधीश को इस मामले की सुनवाई के लिए नामित करेगी। लिहाजा यह मामला अब आगे बढ़ा दिया गया है। जिसमें तारीख भी निर्धारित नहीं हुई है कि अब कब इसपर सुनवाई होगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page