बड़ी खबर (उत्तराखंड ) यहाँ स्कूटी के साथ ही गधेरे में बहा होमगार्ड… सर्च ऑपरेशन जारी..

ख़बर शेयर करें

अल्मोड़ा – राज्य में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से पर्वतीय क्षेत्रों में जनजीवन काफी व्यस्त हो गया है ताजा घटनाक्रम उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया क्षेत्र में सामने आया है जहां ड्यूटी के बाद घर लौट रहा होम गार्ड का जवान राकेश 24 साल पुत्र मोहन सिंह प्रातः 4:30 बजे अपनी स्कूटी से नागढ़ गधेरा में स्कूटी समेत बह गया जानकारी के मुताबिक तेज़ बारिश की वजह से गदेरा में काफी तेज बहाव और अंधेरा होने के कारण राकेश को अंदाज़ा नहीं हो पाया होगा पुलिस को जानकारी मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है
SDRF टीम का कई घंटों से तलाशी अभियान जारी है. सौ मीटर की दूरी पर स्कूटी तो मिल गयी है लेकिन होम गार्ड जवान का अभी पता नहीं चल पाया है परिवार के सदस्यों में परेशानी बनी हुई है बताया जा रहा है कि अभी 8 महीने पहले ही होम गार्ड में राकेश ने भर्ती करी थी

नागाड गधेरा जौरासी मोटर मार्ग में सड़क के ऊपर बहता है तथा बरसात में विकराल रूप ले लेता है सड़क से कुछ ही दूरी मैं जाकर गधेरा रामगंगा नदी में मिल जाता है बरसात के दौरान अनेक बार घंटों यहां पर वाहनों व राहगीरों को पानी कम होने का इंतजार करना पड़ता है बताया कि युवक अभी शादीशुदा भी नहीं है*थानाध्यक्ष अशोक कांडपाल ने बताया कि रिश्तेदारों के साथ स्वयं व पुलिस टीम लापता होमगार्ड की ढूंढ खोज कर रही है रामगंगा नदी के किनारों में भिकियासैंण तक ढूंढने का प्रयास किया गया है बताया रामगंगा नदी में जलस्तर अधिक होने के कारण परेशानी हो रही है.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page