उत्तराखण्ड के गरुड़ में आपसी विवाद के चलते एक व्यक्ति पर गैस सिलेंडर से रिसाव कर घर मे आग लगाने का आरोप लगा है। आग से परिवार के 11 लोग झुलसे हैं जिन्हें अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है।
बागेश्वर जिले में गरुड तहसील के रणकुणी गांव में मंगलवार देररात एक व्यक्ति ने पड़ोसी के घर में घुसकर गैस सिलेंडर से गैस रिसाव किया और फिर घर मे आग लगा दी। अचानक लगी आग से परिजन झुलस गए और झुलसते हुए बाहर की तरफ भागकर पहुंचे। इस हादसे में घर के 11 सदस्य झुलस गए हैं।
आनन-फानन में ग्रामीण उन्हें बैजनाथ के सी.एच.सी.सेंटर लाए, जहां से घायलों को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। सभी का वहां उपचार चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव के माधो नाथ और नारायण नाथ के परिवार के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था और रात होते होते विवाद गहरा गया।
माधो का पुत्र कुंदन रात में नारायण के घर में घुस गया और अंदर से कुंडी लगाकर गैस सिलेंडर खोल आग लगा दी। उसके बाद कुंदन खुद भी झुलसते हुए बाहर आ गया और इसकी चपेट में दोनों परिवार के 11 लोग झुलस गए।
सूचना के बाद थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आपसी विवाद के चलते घटना हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घायलों में से दस लोगों को जिला अस्पताल रैफर किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]