होम आइसोलेशन में पिता पुत्र की मौत..बंद घर में तड़प रही थीं दिव्यांग माँ.. पुलिस ने दरवाज़ा तोड़कर शवों कों निकाला..

ख़बर शेयर करें

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उस वक़्त सनसनी फैल गई जब राजधानी के कृष्णानगर एलडीए कॉलोनी में एक घर में पिता और उसके बेटा का शव बरामद हुए.इस साथ ही मृतक व्यक्ति की दिव्यांग पत्नी कों गंभीर हालत में अस्पताल लें जाया गया है.खबर मुताबिक बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति का नाम अरविन्द गोयल है और बेटे का नाम आशीष गोयल जो कोरोना संक्रमित थे.

जिसके बाद मृतक व्यक्ति उसकी दिव्यांग पत्नी और उसका बेटा होम आइसोलेशन में रह रहें थे. इसी दौरान पिता और बेटी की मौत हों गई. जबकि पत्नी रंजना चार दिन से पति और बेटे के शव के साथ रह रही थीं.पुलिस के मुताबिक शाम के वक़्त आस पड़ोस के लोगों कों मकान नंबर 215 से बदबू आ रही थीं जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस की दी.पुलिस ने मौक़े पर पहुंच कर घर का दरवाज़ा तोड़ा तो देखा अलग अलग कमरे में पिता और पुत्र के शव पड़े हुए थे. जबकि पत्नी रंजना घर पर ही थीं. उसके सामने ही पति शव पड़ा हुआ था.पुलिस का कहना है कि रंजना चल फिर नहीं सकती है और वह खुद कोरोना पॉज़िटिव है.उसने बेटे और पति की मदद के लिए कई बार लोगों कों पुकारा लेकिन तबियत खराब होने की वज़ह से उसकी आवाज़ घर के बाहर नहीं जा पाई.

फिलहाल पुलिस ने रंजना कों गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करा दिया है जहाँ उसका इलाज चल रहा है.उधर इस मामले में पड़ोसियों ने पुलिस कों बताया कि अरविन्द गोयल के परिवार कों कई दिनों से बाहर नहीं देखा. उन्होंने बताया कि अरविन्द की हालत ठीक नहीं थीं. और उसकी माँ जो आशियाना इलाके में रहती हैं वो अरविन्द कों कुछ पैसे दे जाती थीं..उधर कृष्णा नगर में ही एक और व्यक्ति की होम आइसोलेशन के दौरान मौत हों गई है jiska नाम विवेक शर्मा बताया जा रहा है और उसकी उम्र करीब 35 साल बताई जा रही है

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page