हिमाचल दुर्घटना : मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 13.. राहत – बचाव कार्य लगातार जारी

ख़बर शेयर करें

हिमाचल के किन्नौर जिले के चौरा व निगुलसरी के मध्य थाचनाला के समीप मलबे में दबी बस के कुछ पार्ट मिले हैं। आईटीबीपी ,एनडीआरएफ और पुलिस की टीम सर्च अभियान में सुबह साढ़े तीन से जुटी है। अभी तक बस के कुछ पार्ट के अलावा एक डेड बॉडी बरामद हुई है.

बस चट्टानों के साथ नीचे खाई में गिरी थी ।जिस कारण बस के चिथड़े उड़ गए हैं। आइटीबीपी ,एनडीआरएफ पुलिस की टीम सुबह 3:30 बजे से ही सर्च ऑपरेशन में जुटी है । कल से अब तक 14 लोगो को बचाया गया है और अब तक 11 शव बरामद हुए है.

इन परिस्थितियों में चल रहा सेना एनडीआरएफ और पुलिस का सर्च अभियानआइटीबीपी के डिप्टी कमांडेंट धर्मेंद्र ठाकुर ने बताया कि सर्च ऑपरेशन सुबह से ही जारी है। चट्टानों के लगातार गिरने के कारण सर्च ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही है। आज सुबह एक बॉडी रिकवर की है और गाड़ी के कुछ हिस्से भी बरामद हुए हैं। सर्च ऑपरेशन तेजी से जारी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page