हल्द्वानी में हाई-टेक नकल गैंग गिरफ्तार, IT एक्सपर्ट से लेकर सॉल्वर तक शामिल..


हल्द्वानी, नैनीताल :
उत्तराखण्ड में नकल मुक्त परीक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। SSP प्रह्लाद नारायण मीणा के नेतृत्व में हल्द्वानी के एक होटल में दबिश देकर नकल करवाने वाले हाई-टेक गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में गैंग लीडर समेत कुल 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

यह गिरोह एसएससी जैसी ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षाओं में पास कराने के नाम पर युवाओं से लाखों की ठगी कर रहा था। गैंग का नेटवर्क उत्तर प्रदेश और हरियाणा तक फैला हुआ है और इसमें IT एक्सपर्ट, सॉल्वर, और डिजिटल उपकरणों की सहायता लेने वाले शातिर अपराधी शामिल हैं।
होटल जलविक, टीपीनगर, हल्द्वानी में चल रहा था ऑपरेशन,2 लैपटॉप, 11 मोबाइल, डोंगल, नकदी व चेक* बरामद
Anydesk, Ammy Admin जैसे रिमोट टूल्स से ऑनलाइन नकल को अंजाम दिया जाता था। 4 से 5 लाख रुपये में पास कराने का सौदा होता था।
देहरादून निवासी से डिजिटल लाइब्रेरी लीज पर लेकर साजिश होती थी।पकड़े गए शातिर
आरोपी बागपत, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, हाथरस, हरिद्वार व हरियाणा से हैं।
गिरफ्तारी से पहले कर रहे थे SSC परीक्षा की तैयारी में सेंध..
गिरोह का मकसद था आगामी SSC परीक्षा में छात्रों को सॉल्वर के ज़रिए पास कराना।पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे विशेष सॉफ्टवेयर और रिमोट एक्सेस टूल्स का प्रयोग कर कैंडिडेट के कंप्यूटर पर दूर से नियंत्रण कर लेते थे और सॉल्वर द्वारा पेपर हल करवाते थे।
अभियुक्तगणो के विरुद्ध थाना हल्द्वानी पर एफआईआर न० 270/2025 अन्तर्गत धारा-318(4),319 (2), 3(5) बीएनएस एवं धारा-66(D) आईटीएक्ट पंजीकृत किया गया है। अभियुकगणों को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
अभियुक्तगणः
1- सुनील कुमार पुत्र बलबीर सिंह ग्राम बामनोली थाना दोघट जिला बागपत उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष (गैंग लीडर)
2- परविंदर कुमार पुत्र कालूराम ग्राम लोहारी थाना बडीत जिला बागपत हाल निवासी कुन्तुवाला चौक शिव मंदिर कॉलोनी मकान नंबर 152 थाना जिला देहरादून उम्र 35 वर्ष (गैंग लीडर)
3-रमाकांत शर्मा उर्फ राहुल पुत्र सुरेंद्र कुमार शर्मा ग्राम कोतवाली थाना अहमदगढ़ जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश उम्र 29 वर्ष
4-अभिषेक कुमार पुत्र विजय सिंह निवासी ग्राम बढार पोस्ट शहादाबाद थाना शहादाबाद जिला हाथरस उ०प्र० उम्र 20 वर्ष
5- विशाल गिरी पुत्र सतीश गिरी उम्र निवासी ग्राम कूठखास थाना रोटा रोड मेरठ जिला मेरठ हाल पता ग्राम बेगमपुर खेतडी थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार 29 वर्ष
6- आफताब खान पुत्र याकूत अली ब्राम कल्याणपुर पोस्ट तोडा थाना रतनपुरी जिला मुजफ्फरनगर उम्र 42 वर्ष
7- अरुण कुमार पुत्र राजकुमार उम्र निवासी तुल्हेडी थाना मीरापुर जिला मुजफ्फरनगर 33 वर्ष
8- शिव सिह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी ग्राम बढार धाना शहादाबाद जिला हाथरस उत्तर प्रदेश उम्र 32 वर्ष
9- जसवीर सिंह पुत्र जोगीराम निवासी ग्राम अस्थल बोहर थाना अर्बन स्टेट जिला रोहतक मूल ग्राम मुहाना थाना जिला जींद हरियाणा उम्र 38 वर्ष
पूछताछ में पता चला कि सभी अभियुक्त एक दूसरे को काफी लम्बे समय से जानते हैं, सभी पर थोड़े-थोड़े कर्जे है तो अभियुक्तों ने प्लान बनाया कि हम लोग मिलकर कम्यूटर लाईब्रेरी किसी से लीज पर ले लेते हैं और मौका देखकर उसमें आयोजित होने वाली भिन्न-भिन्न ऑनलाईन परीक्षा के दौरान प्रतियोगी बच्चों से 04-04 लाख रुपये में भर्ती कराने का लालच देकर अपनी लाईब्रेरी में एक कम्प्यूटर या लैपटॉप अपनी टीम के आईटी वाले लड़के से परीक्षा के दौरान कनेक्ट करवाकर कुछ सॉल्वर लड़के बैठाकर एनीडेस्क वा एमी एडमिन रिमोट डेस्कटॉप एप के माध्यम से नकल करवाकर उन लड़को को पास करा देंगे और पैसे आपस में बांट लेंगे।
इसी प्लान के अनुसार अभियुक्त परविन्दर और सुनील ने दिसम्बर 2024 में हल्द्वानी मानपुर पश्चिम में स्थित ज्ञानकोश डिजिटल लाईब्रेरी दीपक कन्नौजी निवासी देहरादून से लीज पर ली थी जिसका एग्रीमेन्ट उन्होंने देहरादून से कराया था। अभियुकों द्वारा 06 अगस्त 2025 से आयोजित होने वाली एस०एस०सी० की परीक्षा में अभ्यर्थियो को नकल कराकर पैसा कमाने की योजना बनायी जा रही थी।
अभियुक्तो का आपराधिक इतिहास
1- अभियुक्त सुनील के विरुद्ध कोतवाली मुजफ्फरनगर उ०प्र० में मु०अ०स०-370/19 धारा-419/420/467/468/471 भादवि० तथा मु०अ०स०-78/24 धारा-420/467/468/471/120बी भादवि०
2- अभियुक्त परविन्दर एवं जसवीर के विरुद्ध थाना सिविल लाईन्स मेरठ में मु0अ0सं0-570/19 बारा-419/420/4/57/468/471 भादवि०
SSP नैनीताल प्रह्लाद मीणा ने इस सफल ऑपरेशन के लिए पुलिस टीम को ₹2,500 का नकद इनाम देने की घोषणा की। साथ ही यह मैसेज भी दिया कि उत्तराखण्ड में परीक्षा तंत्र को चुनौती देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com