नगर निगम में 10 करोड़ का घोटाला मामले में हाईकोर्ट ने मांगे सबूत…

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने नगर निगम ऋषिकेश द्वारा शहर के सौन्दर्यकरण के नाम पर सरकारी धन से दस करोड़ रुपयों का दुरप्रयोग करने के खिलाफ दायर जनहित याचिका में याचिकाकर्ता से ठोस सबूत पेश करने को कहा है। मुख्य न्यायधीश रितु बाहरी और न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खण्डपीठ ने इस जनहित याचिका को सुना।


ममले के अनुसार देहरादून निवासी आशुतोष शर्मा ने जनहित याचिका दायर कर कहा कि ओ.एन.जी.सी.ने दस करोड़ रुपये शहर के सौन्दर्यकरण के लिए नगर निगम को दिए। नगर निगम ने इसका ठेका पाल फाउंडेशन को दिया, लेकिन नगर और अन्य जगहों पर इस धनराशि का नियमो के तहत उपयोग नही किया गया।

नियमो के तहत जो सौन्दर्यकरण के कार्य होने थे, वे नही किये गए। उन्होंने, इसकी शिकायत प्रसाशन से बार बार की लेकिन शिकायतों पर कोई ध्यान नही दिया गया। उनके प्रत्यावेदन पर किसी ने ध्यान नहीं दिया इस वजह से उनको उच्च न्यायलय की शरण लेनी पड़ी। याचिकाकर्ता ने अपनी जनहित याचिका में न्यायालय से प्रार्थना की है कि इस मामले की जांच कराई जाय और दोषी पाए गए लोगो के खिलाफ कार्यवाही की जाए।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page