हाईकोर्ट CJ ने जजों के साथ विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर किया पौधारोपण

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

नैनीताल : विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर ऊत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने अपने साथी न्यायधीषों के साथ न्यायालय के सामने वाले पार्क में पौधारोपण किया।


सोमवार शाम 4:30 बजे मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी, अपने साथी न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज तिवारी, न्यायमूर्ति शरद शर्मा, न्यायमूर्ति रविन्द्र मैठाणी, न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा, न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल, न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित के साथ वृक्ष लगाने पहुंचे।

उच्च न्यायालय के मुख्य भवन के सामने वाले पार्क में आज न्यायधीषों, न्यायालय कर्मचारियों और अधिवक्ताओं का जमावड़ा रहा इस मौके पर मुख्य न्यायधीश ने आम जनता से पर्यावरण संरक्षण के लिये पेड़ लगाने और उन्हें बचाने की बात कही।

मुख्य न्यायधीश ने कहा कि आज के दिन प्रमुखता से पर्यावरण को बचाना बहुत जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा कि जब शुद्ध पर्यावरण समाज को मिलेगा तभी समाज उन्नति कर पायेगा, इसलिए इसे बचाना आवश्यक है। इसके लिए प्रत्येक नागरिक की सहभागिता अति आवश्यक है।


इस मौके पर उत्तराखण्ड बार काउंसिल के अध्यक्ष डॉ.महेंद्र सिंह पाल, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभाकर जोशी, सचिव विकास बहुगुणा, डी.सी.एस.रावत, सैय्यद नदीम मून, वीरेंद्र रावत, पी.सी.पेटशाली, नवीन भट्ट सहित कई अधिवक्ता और न्यायालय कर्मचारी मौजूद रहे।


इधर जिला न्यायालय में भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जिला न्यायाधीश सुजाता सिंह के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया। इस मौके पर प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय और अन्य न्यायिक अधिकारी मौजूद थे ।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page