उत्तराखंड में भारी बारिश_ जिलाधिकारियों को हाई अलर्ट जारी..


उत्तराखंड : प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक इस वक्त लगातार भारी बारिश का दौर जारी है वहीं आने वाले दिनों में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक भारी से भारी बारिश के आसार जताए गए हैं। वर्तमान हालात के मद्देनज़र प्रदेश के सभी जिलाधिकारी को अलर्ट जारी किया गया है। राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र (SEOC), उत्तराखण्ड ने भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी ताज़ा पूर्वानुमान के आधार पर प्रदेशभर में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा को लेकर चेतावनी जारी की है। सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक सुरक्षा एवं बचाव प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

पूर्वानुमान अलर्ट – जिलेवार विवरण
2 सितम्बर 2025 – रेड अलर्ट:अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना:देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर, नैनीताल, चम्पावत, ऊधमसिंह नगर – भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना (ऑरेंज अलर्ट – हरिद्वार, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़

3 सितम्बर – ऑरेंज अलर्ट – भारी से बहुत भारी वर्षा संभावित: देहरादून, उत्तरकाशी, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, चम्पावत, बागेश्वर
अन्य जनपदों में येलो अलर्ट – मध्यम से भारी वर्षा संभव
4 से 6 सितम्बर – येलो अलर्ट – राज्य के अधिकांश जनपदों में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना।
प्रशासन के दिशा-निर्देश
सभी जिला प्रशासन, पुलिस और आपदा प्रबंधन इकाइयाँ हाई अलर्ट पर रहें।
मोटर मार्गों पर भूस्खलन संभावित स्थलों पर साधन और उपकरण पूर्व से तैनात रखें।
स्कूलों व कॉलेजों में सुरक्षा के सभी उपाय सुनिश्चित करें।
उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन पर रोक लागू करें।
किसी भी आपदा की सूचना SEOC/राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष को त्वरित रूप से दें।
आपातकालीन संपर्क
SEOC टोल फ्री नंबर – 1070
फोन – 0135-2710334, 0135-2710335
मोबाइल – 9058441404, 8218867005
जनहित में अपील – इस दौरान अनावश्यक यात्रा न करें, सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें।
भारी बारिश की घड़ी में, संयम और सतर्कता ही सबसे बड़ी सावधानी है।”
सुरक्षित रहें, सजग रहें प्रशासन आपके साथ है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com