यहां मादा गुलदार की चहलकदमी ने आम लोगों की रोकी रफ़्तार, देखिये exclucive वीडियो ..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में नैनीताल के एक प्रतिष्ठित होटल की दीवार पर एक युवा गुल्दार काफी देर तक किसी का इंतजार करता नजर आया । होटल प्रबंधकों ने इसे पॉजिटव लेते हुए प्राकृतिक सौंदर्य के साथ नैनीताल को वन्यजीव दर्शन वाला बताया । हालांकि उन्होंने क्षेत्र के लोगों को अंधेरा होने के बाद सतर्कता के साथ चहलकदमी करने की सलाह भी दी ।


नैनीताल में मल्लीताल के अयारपाटा के जंगलों से लगे एक बड़े होटल की बाउंड्री वाल के ऊपर एक गुल्दार चढ़ गया । बाउंड्री के एक तरफ आम सड़क और दूसरी तरफ होटल की पार्किंग है । दीवार के दोनों तरफ सी.सी.टी.वी.कैमरे लगे हुए हैं, जिनमें एक से दो वर्ष की मादा गुल्दार के सुंदर वीडियो रात 12 बजकर 55 मिनट में कैद हो गए हैं । मादा गुल्दार बीती एक अप्रैल की रात लगभग एक बजे सड़क मार्ग से घूमते हुए होटल की दीवार पर चढ़ गयी ।

काफी देर तक दीवार पर बैठे रहने के बाद वो किसी चीज का पीछा करते हुए दीवार से कूदी और एकाएक मन बदलते हुए हवा में ही वापस दीवार पर चढ़ गई । इसके बाद, बेहद चौकन्नी मादा गुल्दार इधर उधर देखती नजर आई । वीडियो में कुछ समय बाद वो दीवार से उतरकर जंगल को जाती हुई नजर आई ।


होटल प्रबंधक डूंगर सिंह जीना से जब हमने बात की तो उन्होंने बताया कि उन्होंने घने जंगल से लगे इस क्षेत्र में बार्किंग डियर और जंगल फॉक्स समेत कई जानवर देख लिए है । उन्होंने कहा कि वन्यजीव और आम लोगों की सुरक्षा के लिए नाईट विजन सी.सी.टी.वी.कैमरे लगाए जा रहे हैं । क्षेत्र के लोगों को सतर्क करते हुए उन्होंने कहा कि वो रात के अंधेरे में अकेले नहीं निकलें, क्योंकि उन्होंने कई बार इस क्षेत्र में गुल्दार देख लिया है ।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती – नैनीताल

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page