उत्तरकाशी में भारी तबाही का मंजर, मलबे में फंसा शख़्स_ आर्मी कैम्प भी चपेट में_130 लोग बचाए गए..रेस्क्यू युद्ध स्तर पर जारी,,Video

ख़बर शेयर करें

धराली गांव और हर्षिल का आर्मी कैंप बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। आज तक nbt के हवाले से खबर आ रही है कि यहां भारी नुकसान हुआ है करीब 10 जवान लापता बताए जा रहेहैं। वहीं धराली गांव से 4 लोगों की मरने की पुष्टि प्रशासन ने की है। हालांकि धराली गांव के नजदीक से एक प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीण का वीडियो सामने आया है। ग्रामीण के मुताबिक धराली गांव के कई लोग फिनिश (मर गए) हो गए हैं। वहीं किसी से संपर्क नहीं हो पा रहा है। इस घटना में मरने वालों की संख्या काफी ज्यादा हो सकती है।

हर्षिल मुखवा गांव के ग्रामीण प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि धराली गांव की घटना को हमने सामने से देखा। वहां नीचे अचानक आए पानी ने धराली के सारे होटल, लॉज, मार्केट और गांव को तबाह कर दिया। अब तक किसी तरह की कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि धराली बाजार पूरी तरह से तबाह हो चुका है।

65 साल की उम्र में ऐसा मंजर उन्होंने पहली बार देखा है। साथ ही दावा किया कि इस आपदा में बोहत लोग मारे गए हैं।

बता दें कि उत्तरकाशी जिले के लिए मंगलवार का दिन काला साबित हुआ है। मंगलवार दोपहर सामान्य रूप से बहने वाली खीर गंगा का पानी बादल फटने के कारण अचानक उफान पर आ गया। इससे मजह 20-30 सेकेंड में धराली गांव की बाजार को पूरी तरह मलबे में दब गई। यहां से कई वीडियो भी वायरल हुए, जिसमें जान बचाकर भागते लोग भी पानी के सैलाब में बह गए।

पानी और मलवे का उफान इतना तेज था कि धराली बाजार में रहने वाले लोग संभल भी नहीं पाए। बताया जा रहा है कि घटना में कई लोगों की जानें गई है। फिलहाल आधिकारिक तौर पर मौतों की गिनती या पुष्टि नहीं हो पाई है।

घटना स्थल पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस, राजस्व विभाग के कर्मी राहत और बचाव कार्य में जुट गए हैं, जिससे संभावित जिंदगियों को बचाया जा सके। वहीं सेना और एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर भी अलर्ट मोड पर तैयार हैं।

अब तक 130 लोगों का रेस्क्यू किया गया
NDRF, SDRF के साथ सेना भी लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। अब तक 130 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू किया गया है।

बाढ़ में करीब 10 जवानों के लापता होने की आशंका

बारिश और बाढ़ से सेना का बेस कैंप भी प्रभावित हुआ है। सेना के पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बताया- बाढ़ में 10जवानों के लापता होने की आशंका है। तेज बारिश और कनेक्टिविटी टूटने के कारण रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है, लेकिन सेना मुस्तैदी से रेस्क्यू में जुटी हुई है।

CM धामी बोले- राहत – बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी,आपदा प्रभावित इलाके में फोन, इंटरनेट और टावरों को नुकसान पहुंचा


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी कोशिश है कि प्रभावित इलाके में सभी जरूरी सेवाएं जल्द से जल्द शुरू हों। बिजली विभाग और जल विद्युत निगम मिलकर काम कर रहे हैं। आज रात तक बिजली बहाल कर दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस आपदा में फोन, इंटरनेट और टावरों को नुकसान पहुंचा है, जिसे ठीक किया जा रहा है। सरकार प्रभावित लोगों के साथ खड़ी है और उन्हें हर तरह की मदद दी जाएगी। राहत कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।

उत्तरकाशी में तीन जगहों पर फटा बादल

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक नहीं तीन स्थानों पर बादल फटा था। दरअसल, प्रदेश में मॉनसून ने तबाही मचाई हुई है। उत्तरकाशी के धराली गांव में तीन स्थानों पर बादल फटने की खबर सामने आई। अब इस मामले में जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार की रिपोर्ट सामने आई है। इसमें साफ किया गया है कि मानसूनी बारिश के कारण प्रदेश में तीन स्थानों पर बादल फटने की घटना सामने आई। पहली घटना हर्षिल के पास धरौली में हुई। वहीं, दूसरी घटना हर्षिल और गंगनामी के बीच सुप्पी टॉप के पास हुई है। वहीं, तीसरी घटना हर्षिल आर्मी कैंप के पास हुई है। आर्मी कैंप के पास बादल फटने के कारण 8 से 10 सैनिकों के लापता होने की बात सामने आई है।

उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के बाद एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और जिला प्रशासन की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चल रही है। वहीं, हर्षिल आर्मी कैंप से 8 से 10 जवानों के लापता होने की खबर ने हलचल मचाई है। इसके बाद उनका सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। दरअसल, हर्षिल आर्मी कैंप के पास बादल फटने से भारी तबाही मची है। आर्मी कैंप इसकी चपेट में आया है। इसको लेकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया है।

जल शक्ति मंत्रालय की हिमालयी गंगा मंडल की ओर से प्रारंभिक रिपोर्ट सामने आई है। इसमें प्रदेश में मानसून के प्रभावी होने की बात कह। बादल फटने की घटना में बड़ी क्षति हुई है। इस कारण मरने वालों की संख्या बढ़ने का अनुमान जताया जा रहा है। अब तक चार लोगों के मौत की खबर है।

पहली घटना: बादल फटने की पहली घटना धराली (हर्षिल के पास) दोपहर एक बजे सामने आई है। बादल फटने के कारण पानी और मलबा भारी मात्रा में बह गया। इस हादसे में करीब 15 आवासीय घर और 6-7 दुकानें गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई हैं या बह गई हैं। स्थानीय सूत्रों से प्राप्त प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दर्जनों लोग लापता बताए गए हैं। उस समय क्षेत्र में एक स्थानीय मेला चल रहा था, जिससे बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए थे। इस कारण प्रभावित लोगों की संख्या में वृद्धि हुई है।

दूसरी घटना: बादल फटने की दूसरी घटना हर्षिल और गंगनानी के बीच (सुक्की टॉप के पास) दोपहर करीब 3 बजे घटी। सुप्पी टॉप के पास बादल फटने की सूचना के बाद विभागीय स्तर पर क्षति और मानवीय प्रभाव का आकलन वर्तमान में किया जा रहा है।

तीसरी घटना: उत्तरकाशी में बादल फटने की तीसरी घटना हर्षिल के पास आर्मी कैंप के करीब घटी। दोपहर करीब 3:30 हर्षिल में आर्मी कैंप के पास तीसरा बादल फटा, जिससे क्षेत्र में अचानक बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। भारी जल प्रवाह के कारण हर्षिल हेलीपैड के जलमग्न होने की सूचना है। इससे हवाई निकासी और राहत कार्यों पर असर पड़ रहा है।

अवाना क्षेत्र, जो अपने प्रसिद्ध अवाना बुग्याल और “धों गाड़” के नाम से जाना जाता है, वहां अचानक बादल फटने से भारी मात्रा में पानी बहकर आया। इससे गंगा नदी का जल स्तर काफी तेजी से बढ़ गया है और नदी ने अब रौद्र रूप धारण कर लिया है।
गौरतलब है कि यह इलाका सैन्य दृष्टि से भी संवेदनशील है, क्योंकि पास में ही आर्मी कैंप स्थित है। लगातार हो रही भारी बारिश ने स्थिति को और भी गंभीर बना दिया है। पूरा उत्तरकाशी जिला इन दिनों मूसलधार बारिश की चपेट में है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

प्रशासन की टीम मौके पर स्थिति का जायजा ले रही है और प्रभावित क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया है। गंगोत्री नेशनल हाईवे के प्रभावित होने की आशंका के चलते यात्रियों और स्थानीय लोगों को सावधानी बरतने की अपील की गई है।

स्थिति बनी हुई है गंभीर
बादल फटने और बाढ़ जैसी स्थिति के कारण धराली समेत तीनों इलाकों में लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है। स्थानीय प्रशासन, एसडीआरएफ और पुलिस टीमों के साथ खोज और बचाव कार्य जारी है। बारिश जैसी स्थिति बनी रहने के कारण राहत और बचाव कार्य को तेजी से संचालित करने में परेशानी आ रही है। विभागीय स्तर पर साफ किया गया है कि अभी इस मामले में विस्तृत अपडेट रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। डीएम समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं।

धराली में बादल फटने के बाद मलबे में फंसे शख्स का वीडियो

धराली का एक वीडियो सामने आया है जहां एक शख्स अपनी जान बचाने लिए पानी के तेज बहाव से आगे-आगे भागता नजर आ रहा है. एक अन्य वीडियो में नजर आ रहा है कि दूसरा शख्स मलबे में फंस जाता है और फिर रेंगकर किसी तरह वहां से निकलने की कोशिश करता है. कोई वहां पर उसकी मदद के लिए नहीं पहुंच पाता है।

वीडियो में नजर आ रहा है कि वह शख्स किसी तरह मलबे से जूझता हुआ वहां से निकलता है. वह एक जगह खड़ा नहीं हो पा रहा है क्योंकि वहां सिर्फ मलबा ही मलबा है. वह बार-बार गिरता हुआ, फिसलता हुआ नजर आ रहा है. वहीं एक और शख्स जो मलबे के आगे-आगे दौड़ रहा है वहां पत्थर और चट्टानें हैं इसलिए वह तेजी से भाग पा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *