हाई प्रोफाइल चुनाव अपहरण मामले में HC के क्रॉस सवालों ने खोली परतें_बड़े फैसले के आसार..

उत्तराखंड उच्च न्यायालय में 14 अगस्त 2025 को हुए नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव में 5 बी.डी.सी.सदस्यो के कथित अपहरण समेत एक मतपत्र में ओवरराइटिंग के साथ रीपोलिंग करने के मामले में स्वतः संज्ञान लिए जाने वाली दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई।
आज पांचों अपहृत सदस्य पेश किये गए। मुख्य न्यायाधीश जे.नरेंद्र और न्यायमूर्ति सुभाष उपाध्याय ने पांचों से सवाल करते हुए क्रॉस सवाल पूछे। न्यायालय ने घटना से जुड़ी परतें उखाड़ दी। कहा की सदस्य अलग अलग रामनगर पहुंचे और एक साथ साली के घर में रहे। 14 अगस्त को वोटिंग छोड़कर पिकनिक मनाने गए पांचों जिला पंचायत सदस्यों से खंडपीठ नाराज दिखी। न्यायालय ने सदस्यों से कहा कि तुम लोग इस पद पर रहने योग्य नहीं हो।
न्यायालय ने उनसे नैपाल ट्रिप के बारे में भी जानकारियां ली। न्यायालय जांच अधिकारी की रिपोर्ट से भी संतुष्ट नहीं दिखी। जिसके बाद कोर्ट ने जांच अधिकारी की रिपोर्ट पर फटकार लगाते हुए एस.आई.टी.से जांच की बात कही। सुनवाई पूरी होने के बाद अब जल्द ही अहम निर्णय आ सकता है।
मामले के अनुस्सर 14 अगस्त को कोर्ट ने नैनीताल के जिला पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव के दौरान उनके सदस्यो का अपहरण करने के मामले में कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया था।
जिसमें कई जीते हुए सदस्यो ने न्यायलय की शरण भी ली थी। बीडीसी सदस्य पूनम बिष्ट ने उच्च न्यायालय में एक अन्य याचिका दायर कर कहा है कि नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनांव में एक मतपत्र में ओवर राइटिंग कर क्रमांक 1 को 2 कर अमान्य घोषित कर दिया गया। याचिका में कोर्ट से जिलाध्यक्ष पद के लिए पुनः मतदान कराए जाने की प्रार्थना की है।
वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




हाईकोर्ट का बड़ा फैसला_आउटसोर्स कर्मचारियों की 2,000 नौकरियां बचीं..
ठेकेदारी खत्म – पॉलीहाउस का पैसा अब सीधे किसानों के खाते में..
मुख्यमंत्री धामी कल नैनीताल दौरे पर_ये रहेगा शेड्यूल..
हल्द्वानी में ऑटो- ई-रिक्शा चालकों पर सख़्ती_परिवहन विभाग ने कसे नियम
टॉर्चर केस – पूर्व SSP आईपीएस लोकेश्वर दोषी करार, कार्यवाही के निर्देश..