हरिद्वार : ब्लाइंड मर्डर – अय्याशी में मारा गया हनी,कातिल दोस्तों की साजिश का खुलासा..
हरिद्वार। 24 नवंबर को श्यामपुर थाना क्षेत्र में रवासन नदी के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया था, जिसका आज पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा फरार है। खुलासा करने वाली टीम को पुलिस कप्तान और आईजी गढ़वाल ने इनाम देने की घोषणा की है।
इस हत्याकांड का पर्दाफाश करने के लिए श्यामपुर पुलिस और सीआईयू हरिद्वार की संयुक्त टीम ने कड़ी मेहनत की। लगभग 1000 मजदूरों और ठेकेदारों का सत्यापन किया गया, इसके बाद 10,000 से अधिक मोबाइल नंबरों की जांच की गई। पुलिस ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश और आसपास के इलाकों में मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए। घटना स्थल के पास स्थित कैमरों और टेक्निकल मदद से दो संदिग्धों को पहचानते हुए पुलिस ने अंततः मृतक की पहचान पश्चिमी दिल्ली के अभय शर्मा उर्फ हनी के रूप में की।
मृतक, हनी, एक अय्याश व्यक्ति था, जो सट्टा खेलने और दिल्ली में लड़की सप्लाई करने का काम करता था। वह हाल ही में अपना फ्लैट बेचकर पैसे का मालिक बना था, लेकिन उसका खर्चा सट्टा और अय्याशी में चला गया। हनी का काफी कर्ज भी हो चुका था, जिसे वह चुका नहीं पा रहा था। आरोपी नीरज शुक्ला और नागेंद्र, जो दोनों टैक्सी ड्राइवर थे, मृतक के पुराने दोस्त थे और वह भी इसी अय्याशी की दुनिया में शामिल थे।
हनी के उधारी वापस न करने पर नीरज और नागेंद्र ने उसे रास्ते से हटाने का फैसला किया। नीरज ने हनी को एक तांत्रिक के पास ले जाने का बहाना बनाया और उसे हरिद्वार बुलाया। वहां, नशे की हालत में दोनों ने सोची-समझी साजिश के तहत हनी का गला घोंटकर हत्या कर दी और पहचान छुपाने के लिए उसके चेहरे को पत्थर से कुचल दिया। इसके बाद दोनों आरोपियों ने मृतक का पैसा, एटीएम और मोबाइल छीन लिया और उसकी बाइक लेकर फरार हो गए।
पुलिस ने नीरज को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से मृतक के खाते से निकाले गए 1,04,000 रुपए बरामद किए। मृतक के खाते में मौजूद 8,00,000 रुपए को फ्रिज करवा दिया गया है। फरार आरोपी नागेंद्र की तलाश जारी है।
इस मामले की जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली टीम में सीओ जूही मनराल, थानाध्यक्ष नितेश शर्मा और अन्य पुलिसकर्मियों का योगदान रहा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]