पुष्प वर्षा के बीच नैनीताल में गूंजा हनुमान चालीसा का महामंत्र..


उत्तराखण्ड के नैनीताल में आज हनुमान भक्तों ने कई जगह हनुमान चालीस का पाठ कर सनातन धर्म का प्रचार किया। उन्होंने भगवा ध्वज के नीचे संघे शक्ति का प्रचार कर भारत का वैभव फैलाने का संदेश दिया।
हल्द्वानी के सामूहिक हनुमान चालीसा अमृत पाठ के सदस्यों ने आज नैनीताल के कई स्थलों में हनुमान चालीसा का पाठ किया। हल्द्वानी व आसपास से 12 बसों में भरकर लगभग 500 भक्त नैनीताल पहुंचे। यहाँ तल्लीताल बस स्टैंड से मॉल रोड में ‘जय श्री राम’ के ध्वज लेकर भक्त जुलूस के रूप में मल्लीताल पहुंचे।
आयोजकों ने भक्तों के लिए हनुमान गड़ी, राम सेवक सभा, पाषाण देवी मंदिर, नयना देवी मंदिर, कैपिटल सिनेमा के समीप भगवा ध्वज पाठ किया। इस गैर राजनीतिक दल का नेतृत्व कर रहे पंकज खत्री ने कहा कि वो यहां नेतागिरी नहीं कर रहे बल्कि भगवान श्री श्री राम चंद्र के पदचिन्हों पर चल रहे हैं। कहा कि ये भक्त आज 205वां अयोजन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार का पाठ हल्द्वानी के शीशमहल मंदिर में होता है, जबकि शनिवार को दल घूम घूमकर दूर दराज के क्षेत्रों में हनुमान चालीसा पाठ कर धर्म का संदेश देते हैं। भक्तों पर पुष्प वर्षा भी की गई।
हल्द्वानी से इस दल का नेतृत्व कर रहे पंकज खत्री, मोहन पाठक, गिरीश चंद लोहानी, गोविंद सिंह बिष्ट, गौरव चौहान, हिमांशु बिष्ट, उमेश, कृष्ण चंद बेलवाल आदि के साथ नैनीताल से मंनोज कुमार, विवेक वर्मा, तरुण लूथरा , मयंक पंत, विनोद सिंह, विनोद कुमार, सोनू बिष्ट, भावना रावत, राजीव साह, कुंदन सिंह टिलारा, अधिवक्ता भागवत मेहरा, आकाश कुमार आदि जुड़ गए। स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- ऊत्तराखण्ड के नैनीताल में आज हनुमान भक्तों ने कई जगह हनुमान चालीस का पाठ कर सनातन धर्म का प्रचार किया। उन्होंने भगवा ध्वज के नीचे संघे शक्ति का प्रचार कर भारत का वैभव फैलाने का संदेश दिया।
हल्द्वानी के सामूहिक हनुमान चालीसा अमृत पाठ के सदस्यों ने आज नैनीताल के कई स्थलों में हनुमान चालीसा का पाठ किया। हल्द्वानी व आसपास से 12 बसों में भरकर लगभग 500 भक्त नैनीताल पहुंचे। यहाँ तल्लीताल बस स्टैंड से मॉल रोड में ‘जय श्री राम’ के ध्वज लेकर भक्त जुलूस के रूप में मल्लीताल पहुंचे।
आयोजकों ने भक्तों के लिए हनुमान गड़ी, राम सेवक सभा, पाषाण देवी मंदिर, नयना देवी मंदिर, कैपिटल सिनेमा के समीप भगवा ध्वज पाठ किया। इस गैर राजनीतिक दल का नेतृत्व कर रहे पंकज खत्री ने कहा कि वो यहां नेतागिरी नहीं कर रहे बल्कि भगवान श्री श्री राम चंद्र के पदचिन्हों पर चल रहे हैं। कहा कि ये भक्त आज 205वां अयोजन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार का पाठ हल्द्वानी के शीशमहल मंदिर में होता है, जबकि शनिवार को दल घूम घूमकर दूर दराज के क्षेत्रों में हनुमान चालीसा पाठ कर धर्म का संदेश देते हैं। भक्तों पर पुष्प वर्षा भी की गई।
हल्द्वानी से इस दल का नेतृत्व कर रहे पंकज खत्री, मोहन पाठक, गिरीश चंद लोहानी, गोविंद सिंह बिष्ट, गौरव चौहान, हिमांशु बिष्ट, उमेश, कृष्ण चंद बेलवाल आदि के साथ नैनीताल से मंनोज कुमार, विवेक वर्मा, तरुण लूथरा , मयंक पंत, विनोद सिंह, विनोद कुमार, सोनू बिष्ट, भावना रावत, राजीव साह, कुंदन सिंह टिलारा, अधिवक्ता भागवत मेहरा, आकाश कुमार आदि जुड़ गए।
वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com