होशियार..हो जायें तैयार अब महिला चीता पुलिस स्कूटी से गश्त करके शहर पर रखेगी पैनी नज़र..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी नैनीताल 15.10.2020 GKM NEWS चीता टीम में शामिल महिला जवान अब स्कूटी से गश्त करती नजर आएगी. संसाधनों से जूझ रहे पुलिस विभाग को हंस फाउंडेशन ने स्कूटी उपलब्ध करवाई हैं. जरूरत के हिसाब से थाने-चौकी में भी दोपहिया वाहन मुहैया होंगे.

आपको बता दे कि अगर कोई घटना के होने पर महिला पुलिसकर्मियों को अपने निजी वाहन से मौके पर पहुंचना पड़ता था. या फिर दूसरे पुलिसकर्मी के साथ बैठकर जाना पड़ता था. इस चक्कर में महिला पुलिसकर्मियों को कई बार मौके पर पहुंचने में देरी भी हो जाती थी..फ़िलहाल अब महिला पुलिसकर्मी अपनी स्कूटी के साथ ही घटना स्थल पर पहुचगी.

हंस फाउंडेशन ने स्कूटी देकर महिला पुलिसकर्मियों का हौसला और बढ़ा दिया. मंगलवार को सात स्कूटी कोतवाली पहुंच भी गई। सीओ शांतनु पराशर ने बताया कि दोपहर व देर शाम तक महिला जवान स्कूटी से गश्त करेगी. समय से मौके पर पहुंचने से फरियादी की सुनवाई भी जल्द होगी.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page