Haldwani:Video -सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ऐसा शराबी बाइकर,पुलिस ने झट से पकड़ लिया..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी, नैनीताल – सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक नैनीताल रोड पर तेज रफ्तार बाइक चलाते हुए खुलेआम शराब पीता नजर आ रहा है। यह नज़ारा न केवल कानून की खुली अवहेलना है, बल्कि सड़क सुरक्षा के लिहाज से भी बेहद खतरनाक है। वीडियो के सामने आने के बाद नैनीताल पुलिस ने इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए प्रभावी कार्यवाही की है।

जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने सड़क हादसों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए जनपद के सभी थाना प्रभारियों को ड्रंक एंड ड्राइव, ओवरलोडिंग, रैश ड्राइविंग और स्टंटबाजी जैसी गतिविधियों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उनके आदेशानुसार जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ताकि सड़क पर अनुशासन बना रहे और आमजन की जान की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

वायरल वीडियो पर त्वरित कार्रवाई

उसी क्रम में सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो की जब पुलिस ने जांच की, तो पता चला कि युवक का नाम नवीन सिंह भोजक है, जो कि कुसुमखेड़ा, बिठौरिया, हल्द्वानी का निवासी है। वायरल वीडियो में नवीन सिंह को चलते हुए वाहन पर शराब पीते हुए देखा जा सकता है, जो कि स्पष्ट रूप से मोटर वाहन अधिनियम और उत्तराखंड पुलिस अधिनियम का उल्लंघन है।

मुखानी थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नवीन सिंह की पहचान कर उसके विरुद्ध चालानी कार्रवाई की। इसके साथ ही युवक को थाने बुलाकर उसकी काउंसलिंग की गई। पुलिस अधिकारियों ने युवक को इस कृत्य के गंभीर परिणामों के बारे में समझाया और भविष्य में ऐसा न करने की सख्त चेतावनी दी। नवीन सिंह ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए लिखित रूप में माफी मांगी और आगे से ऐसी हरकत न करने का वादा किया।

आम जनता से अपील

नैनीताल पुलिस ने आमजन से अपील की है कि सड़क पर किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें, खासकर ऐसी गतिविधियाँ जो स्वयं की जान के साथ-साथ दूसरों की जान को भी जोखिम में डालती हैं। नशे में वाहन चलाना, स्टंट करना या ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करना कानूनन अपराध है और इसके लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page