हल्द्वानी के युवा सिंगर अमन गरवाल के गाने ‘लापता (LAPATA)’ ने इंटरनेट पर मचाई धूम,आप भी सुने..


हल्द्वानी, उत्तराखंड: देवभूमि उत्तराखंड हमेशा से अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और प्रतिभाशाली लोगों के लिए जानी जाती है। इसी पवित्र धरती से एक और युवा टैलेंट उभरा है — हल्द्वानी के सिंगर अमन गड़वाल, जिनका नया गाना “लापता (LAPATA)” सोशल मीडिया और इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है।
गाने के रिलीज़ होते ही YouTube, Instagram Reels, और Spotify पर दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स देखने को मिला है। अमन गड़वाल की आवाज़ और गाने का म्यूज़िक युवा वर्ग के बीच तेजी से वायरल हो रहा है। उत्तराखंड के युवा भी अब म्यूज़िक इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं।
हल्द्वानी से पहले भी कई प्रसिद्ध गायक और कलाकार उत्तराखंड से निकल चुके हैं, और अब अमन गड़वाल जैसे युवा इस परंपरा को नई ऊंचाइयों तक ले जा रहे हैं।
‘लापता (LAPATA)’ गाना न सिर्फ सुर और शब्दों का बेहतरीन मेल है, बल्कि यह युवाओं की भावनाओं को भी गहराई से छूता है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com