हल्द्वानी : आख़िर ओखलकांडा के ग्रामीणों ने इस कार्यालय का क्यों किया घेराव..

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : ओखलकांडा समेत कई गांव को जाने वाला रास्ता अभी तक सही नहीं हुआ है जिसमें पटरानी, ककोड़ हरीश ताल, तवाड़, डोबा समेत कई गांवों का मोटर मार्ग लम्बे समय से मूसलाधार बारिश में क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद से बंद है इसको लेकर काठगोदाम में पीएमजेएसवाई कार्यालय में ग्रामीणों ने घेराव किया,ग्राम प्रधान डीकर सिंह मेवाड़ी के साथ ग्रमीणों ने काठगोदाम पीएमजेएसवाई कार्यालय में अधिकारियों के सामने अपनी परेशानियों को रखते हुए सुस्त गति से काम करने और मनमानी का आरोप लगाया। ग्राम प्रधान डीकर ने कहा सिस्टम की लापरवाही के चलते लोगों के खेत खलियान बर्बाद हो रहे हैं।

स्यूडा कौन्ता पानी चफोड़, हरीशताल, ल्वाड्डीबा मोटरमार्ग बरसात से कौन्ता पटरानी से ककोड हरीशताल बन्द है जो कि ग्राम ककोड़ के 4 सितम्बर 2022 को अतिवृष्टि से देवीय आपदा आ गयी थी जिसमे उक्त मोटर मार्ग बहकर नष्ट हो गये जिससे कि ग्रामीणो को मण्डी हेतु फल-सब्जी ले जाने के लिए काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त निवासरत ग्रामीणों की कृषि ही एक आजीविका ही मुख्य साधन है।उन्होंने निवेदन किया जल्द से जल्द उक्त क्षेत्र में निवासरत ग्रामीणों की मूलमूत समस्या को ध्यान में रखते हुए 2 दिन के अन्दर मोटर मार्ग को सुचारू करवाने की कृपा कीजिएगा। अन्यथा ग्रामीणों द्वारा पी०एन०जी०एस०वाई कार्यालय काठगोदाम में तालाबन्दी एवं धरना प्रदर्शन किया जायेगा। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी विभाग एवं शासन प्रशासन की होगी।

वहीं पीएमजेएसवाई काठगोदाम अधिशासी अभियंता मीना भट्ट ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया राहत मद जो भी अमाउंट जारी हुआ है उसमें जो भी सम्भव हो पायेगा वो कार्य पूरा किया जायेगा। उन्होंने बताया जेसीबी मशीन में ख़राबी आने के चलते कार्य बाधित हुआ है जल्द ही एक दो दिन में मशीन भिजवा कर बचा हुआ कार्य पूर्ण किया जायेगा। उन्होंने बताया आपदा में 37 किमी मार्ग क्षतिग्रस्त हुआ था जिसमें अभी तक 16 किलोमीटर सड़क को दुरुस्त किया जा चुका है अधिशासी अभियंता मीना भट्ट ने कहा जल्दी ही स्टेज टू में आने के बाद कार्य डामरीकरण व अन्य कार्यों को किया जायेगा।


प्रदर्शन में ग्रामीण सुरेंद्र सिंह, हर सिंह ,प्रेम सिंह मेवाड़ी ,करन सिंह ,नंदन सिंह ,दीपक सिंह ,ललित सिंह ,पान सिंह मेवाड़ी,राम सिंह मेवाड़ी ,जगदीश सिंह ,नरेश कुमार कमल चिलवाल ,मोती सिंह कमलेश सिंह आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *