हल्द्वानी : श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महामंत्री विश्वजीत नेगी ने हिंसा में घायल पत्रकारों का जाना हाल..

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : जनपद नैनीताल में बीते 8 फरवरी को हल्द्वानी शहर के बनभूलपुरा में हुई हिंसा के दौरान कवरेज करने गए कई पत्रकार भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने पत्रकारों के वाहनों को भी क्षतिग्रस्त करते हुए आग के हवाले कर दिया।

हल्द्वानी में घायल पत्रकारों का हाल जानने श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश महामंत्री विश्वजीत नेगी पहुंचे…इस दौरान उन्होंने कहा की हलद्वानी में घायल साथियों से उनके घर जा कर मुलकात की, हमारे साथियों के साथ अमानवीय दुर्व्यवहार किया गया काफी चोटे आई साथियों की हिम्मत की दाद देता हूं इतने घायल होने के बाद भी काम पर जाने का जज्बा बरकरार है ।

उन्होंने कहा उपद्रव और हिंसा करने वाले ऐसे अमानवीय लोगो की मैं निंदा करता हूं जिन्होंने इस कृत्य को किया । ऐसे समय में मैं तत्काल नहीं पहुंच पाया उसके लिए सभी साथियों से क्षमा प्रार्थी भी हूं श्रमजीवी पत्रकार यूनियन हमेशा अपने साथियों के साथ है और रहेगी।

आगे उन्होंने कहा की इस संबंध में साथियों को उपचार का व्यय व उनके क्षतिग्रस्त वाहन की क्षतिपूर्ति दिलाने के लिए सरकार से वार्ता कर रहे है जरूरी हुआ तो बड़े कदम उठाने में भी हम पीछे नही हटेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page