हल्द्वानी : ट्रक मालिकों की हड़ताल समाप्त..
विगत दिनों से चली आ रही उत्तराखंड ट्रक मालिकों की हड़ताल अब समाप्त हो गई है। मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत आयुक्त कुमाऊं और मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत की अध्यक्षता में उत्तराखंड देवभूमि ट्रक ओनर्स महासंघ के पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
शनिवार को हल्द्वानी स्थित आयुक्त कुमाऊं के कैंप कार्यालय में इस बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें ट्रक मालिकों के प्रतिनिधियों से उनकी विभिन्न मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में मंडी परिषद के अध्यक्ष (दर्जा राज्यमंत्री) डॉ. अनिल डब्बू भी मौजूद थे। आयुक्त ने ट्रक मालिकों की मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और सकारात्मक वार्ता के बाद हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। ट्रक मालिकों ने पहाड़ी इलाकों में ओवरलोड वाहनों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी। इस पर आयुक्त ने कहा कि पहाड़ों में जाने वाले ओवरलोड वाहनों की रैंडम चेकिंग की जाएगी और धर्म कांटा में उनका वजन कराया जाएगा। ओवरलोड वाहनों पर तत्काल चालान की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, अगर ओवरलोडिंग से संबंधित कोई भी शिकायत सामने आती है, तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ट्रक मालिकों द्वारा यह भी शिकायत की गई थी कि नेशनल परमिट वाले अधिक टायर वाले वाहन, जो अधिक भार लेकर पहाड़ी क्षेत्रों में जा रहे हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। इस पर आयुक्त ने कहा कि बड़े वाहनों को पहाड़ी इलाकों में प्रवेश से रोका जाएगा और उनकी जगह छोटे वाहनों का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे स्थानीय ट्रक व्यवसायियों को भी फायदा हो।
बैठक में बागेश्वर और पिथौरागढ़ के खनन कार्यों में ओवरलोड वाहनों के इस्तेमाल पर भी चर्चा की गई। आयुक्त ने कहा कि संबंधित जिलों में धर्म कांटा स्थापित किया जाएगा और ओवरलोडिंग को रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाएंगे।
इसके अलावा, ट्रक एसोसिएशन की एक अन्य मांग थी कि आरटीए (राज्य परिवहन प्राधिकरण) की बैठकों में उन्हें भी शामिल किया जाए। आयुक्त ने आश्वासन दिया कि अगली बैठक से वे भी इसमें भागीदार होंगे।
इस मौके पर डॉ. अनिल कुमार डब्बू ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और ट्रक मालिकों की मांगों का उचित समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कानून का पालन पूरी तरह से सुनिश्चित किया जाएगा और ट्रक मालिकों को पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद मीणा, पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र, सिटी मजिस्ट्रेट एबी बाजपेई, पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी गुरदेव सिंह, अल्मोड़ा की अनीता चंद, देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर, देवभूमि ट्रक महासंघ के अध्यक्ष राकेश जोशी, संघ के पदाधिकारी दिनेश बिष्ट, भाष्कर जोशी, जगमोहन उप्रेती, विक्रम आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]