हल्द्वानी : विजय दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि,गारद ने दी सलामी

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी – जनपद में विजय दिवस कार्यक्रम अकीदत के साथ मनाया गया। विधायक सुमित हृदयेश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय,सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, उपजिलाधिकारी मनीष कुमार, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले.कर्नल सेनि जीएस बिष्ट, मेजर सेनि बीएस रौतेला व सेवानिवृत्त सैनिकों, अधिकारियों ने 1971 में भारत-पाक युद्ध में जनपद के शहीद हुए सैनिकों को शहीद स्मारक पर पुष्प एवं पुष्पचक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर शहीदों की वीरांगनाओं व युद्ध में घायल सैनिकों को शाल उठाकर भी सम्मानित किया गया।


अपने सम्बोधन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भटट ने 1971 के युद्व में शहीद सैनिकों को नमन करते हुये कहा कि हमारे वीर सैनिकों के द्वारा जो बलिदान दिया गया है राष्ट्र हमेशा इनकी शहादत को याद रखेगा।


इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री जोशी ने कहा कि सैनिक हमारी शान हैं। उत्तराखण्ड सैनिकों की वीरभूमि है, इनकी शहादत हमेशा स्मरणीय रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन स्तर से सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों की सभी समस्याओं का त्वरित गति से निदान किया जाता है। हमारा दायित्व है कि सैनिकों का सम्मान करते हुए उन्हें उनके हक के साथ ही उनकी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से करें।


विजय दिवस कार्यक्रम मेे शहीदों की वीरांगनाओं बसंती देवी पत्नी स्व. नारायण सिंह, नन्दी देवी पत्नी स्व0 मोहन चन्द्र के साथ ही युद्ध में घायल आ.कैप्टन सेनि खिलानन्द, सूबेदार वीरचक्र शेर सिंह, सिपाही किशन सिह, हवलदार पूरन चन्द्र को शाल उठाकर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम में कर्नल सेनि बीडी काण्डपाल, ग्रुप कैप्टन सेनि बीएस रावत, सहायक समाज कल्याण अधिकारी कैप्टन सेनि पीएस भण्डारी, पूर्व सैनिक कैलाश भटट, शंकर सिंह बिष्ट, दीप चन्द्र बिष्ट,एसएस रौतेला, जगत सिंह, नरेन्द्र सिंह, हरीश कुमार एनसी तिवारी, टीसी जोशी के साथ ही एएसपी हरबंस सिह, सीओ बीएस धौनी सहित सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं पूर्व सैनिकों ने 1971 में शहीद सैनिकों को पुष्प अर्पित कर श्रद्वांजली दी।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page