हल्द्वानी : परिवहन विभाग की बड़ी कार्यवाही,62 वाहनों के चालान, 6 वाहन सीज

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए परिवहन विभाग द्वारा गुरुवार एक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस प्रवर्तन कार्रवाई में कुल 62 वाहनों के चालान किए गए, जबकि 6 वाहनों को मौके पर ही सीज कर दिया गया। यह अभियान नगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर चलाया गया, जिसमें भारी और हल्के वाहनों से लेकर दोपहिया और तिपहिया वाहन भी शामिल रहे।

इन अधिकारियों की अगुवाई में चला अभियान

इस संयुक्त चेकिंग अभियान का नेतृत्व सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) जितेंद्र सांगवान ने किया। उनके साथ परिवहन कर अधिकारी विमल उप्रेती, अनुभा आर्य परिवहन निरीक्षक नंदन रावत एवं गिरीश कांडपाल मौजूद रहे।

इस कार्रवाई में सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान की उपस्थिति में प्रशासन और परिवहन विभाग ने संयुक्त रूप से अभियान को सफल बनाया।

किन मामलों में हुई कार्रवाई?

जांच के दौरान परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कदम उठाए गए। जिन प्रमुख मामलों में चालान और सीजिंग की कार्रवाई की गई, उनमें शामिल हैं। परमिट शर्तों का उल्लंघन,निर्धारित यूनिफॉर्म न पहनना (विशेषकर व्यावसायिक ड्राइवरों द्वारा)
ओवरलोडिंग और ओवरसाइज़ लगेज,फिटनेस प्रमाणपत्र की कमी,टैक्स न भरना,हेलमेट और सीट बेल्ट न पहनना,नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करना।

कौन-कौन से वाहन सीज किए गए?

कार्रवाई के दौरान चार ई-रिक्शा, एक ऑटो रिक्शा, और एक पिकअप वाहन को सीज किया गया। ये वाहन या तो बिना वैध दस्तावेजों के चल रहे थे, या फिर बार-बार नियम उल्लंघन में लिप्त पाए गए।

संयुक्त टीम की सक्रिय भागीदारी

इस प्रभावी अभियान में परिवहन विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी सक्रिय रूप से शामिल रहे।

इनमें सहायक परिवहन निरीक्षक श्री चंदन सुप्याल, चंदन ठेला, अरविंद ह्यांकि, अनिल कार्की, परिवहन आरक्षी हंसी, प्रकाश, श्री पवन, तथा प्रवर्तन चालक महेंद्र कुमार और विनोद कुमार ने सहयोग प्रदान किया।

विभाग की सख्त चेतावनी

संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा), डॉ. गुरदेव सिंह ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे प्रवर्तन अभियान जारी रहेंगे। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि वे नियमों का पालन करें, अपने दस्तावेजों को अद्यतन रखें और सड़क सुरक्षा के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनें।

“परिवहन नियमों का पालन न केवल आपके लिए, बल्कि समाज के लिए भी जरूरी है। लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं है।”

— डॉ. गुरदेव सिंह,
संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा), हल्द्वानी संभाग

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *