हल्द्वानी : बीते दिनों एमबीपीजी कॉलेज में मारपीट और फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले में पुलिस ने अब तक आईटीआई गैंग के 12 सदस्यों पर ताबड़तोड़ दबिश देते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दीया है आज पुलिस ने आईटीआई गैंग के तीन और सदस्यों को जिसमें एक नाबालिक है अरेस्ट करके जेल भेज दिया है।
पुलिस विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार के अनुसार
महेन्द्र सिंह विष्ट पुत्र स्व0 श्री जगतसिंह निवासी धानमिल बरेली रोड के द्वारा कोतवाली हल्द्वानी आकर अभि0गणों द्वारा वादी के पुत्र शिवम विष्ट के साथ बा- बार हथियारों जान से मारने की नियत से तमन्चे से फायर करने व वादी के पुत्र को गम्भीर चोटें आने के संबंध में तहरीर दी गयी । उक्त तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में मु0अ0सं0 431/2022 धारा 147/148/149/307 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में अभियोग की विवेचना व0उ0नि0 महेन्द्र प्रसाद के द्वारा की जा रही थी उक्त घटना में आईटीआई गैंग के 12 सदस्यों को गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेजा जा चुका है आज दि0 27/08/2022 को उक्त गैंग के 03 अन्य सदस्यों (जिनमें से एक नाबालिक है) को उनके घरों में दबिश देकर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है जिन्हे मा0न्याया0 से समक्ष प्रस्तुत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम –
1.मिथिलेश मेहरा निवासी हरिपुर सूखा रामपुर रोड
2.कार्तिक वर्मा निवासी देवलचौड़ हल्द्वानी
पुलिस टीम-
व0उ0नि0 विजय मेहता
व0उ0नि0 महेन्द्र प्रसाद
कानि0 मौ0 आसिफ
कानि0 जगदीश भण्डारी
कानि0 मौ0 अजहर
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]