हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में एक होश उड़ा देने वाली वारदात सामने आई है। प्राप्त हो रही जानकारी के मुताबिक कमलवागांजा क्षेत्र में एक महिला का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है। यह खबर लोगों तक पहुंचते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है पेड़ पर लटका हुआ मिला महिला का शव अर्धनग्न हालत में मिला है जिसका चेहरा भी खराब हो गया है। प्रथम दृष्टया युवती का शव कुछ दिन पुराना होना बताया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक युवती के शव की शिनाख़्त नहीं हो पाई है। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा फिलहाल पुलिस हर एंगल से इन्वेस्टिगेशन में जुट गई है।
अपडेट — शिनाख्त
नौ दिन से लापता फौजी की पत्नी का शव गुरुवार को नाले किनारे पेड़ से लटका मिला। शव बुरी तरह सड़ चुका था और शरीर के कुछ हिस्से को कुत्तों ने नोंच लिया था। लापता होने के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। बुरी तरह सड़ी हालत में मिले शव की पहचान परिजनों ने कपड़ों से की हरिपुर नायक मुखानी निवासी ललित फौज से सूबेदार के पद से सेवानिवृत्त हैं।
उनके दो बेटे भी फौज में हैं और वह यहां 45 वर्षीय पत्नी तारादेवी के साथ रहते थे। बताया जाता है कि बीती 26 मार्च को तारा अचानक लापता हो गईं। उनका मोबाइल घर में ही था। 30 मार्च को मुखानी पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की, लेकिन तारा का पता नहीं लगा ।
गुरुवार को कमलुवागांजा स्थित जीएनजी ग्राउंड के पीछे नाले किनारे खड़े अखरोट के पेड़ से लोगों ने महिला का शव लटकता देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर तारा के परिजनों को बुलाया। जिन्होंने कपड़ों से उसकी शिनाख्त की हालांकि बुलाने के बाद भी ललित मौके पर नहीं पहुंचे।
जिसके बाद पुलिस ने ललित के घर पहुंची और फोटो दिखाकर शिनाख्त की। ललित ने बताया कि तारा मानसिक तौर पर बीमार थी और पिछले 5 साल से उसका एम्स से इलाज चल रहा था।
मुखानी थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि शिनाख्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, शव के एक पैर की एड़ी को जानवरों ने नोंच दिया है। संभवत: इसी वजह से कमर के नीचे का वस्त्र गायब हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]