उत्तराखंड : हल्द्वानी – बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में नशे में धुत दो युवकों ने सिपाहियों से मारपीट कर दी। अस्पताल में मेडिकल के दौरान भी आरोपितों ने मेडिकल स्टाफ से अभद्रता की। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। दोनों को जेल भेज दिया गया है। घटना बुधवार देर शाम की है।
बनभूलपुरा थाने में तैनात सिपाही अमनदीप ने पुलिस को बताया कि वह बुधवार की देर शाम सिपाही दिलशाद अहमद के साथ क्षेत्र में गश्त पर गया था। रेलवे स्टेशन हल्द्वानी के गेट के पास पहुंचते ही एक संदिग्ध को पकड़ा। संदिग्ध से पूछताछ करने पर दो युवक उनका वीडियो बनाने लगे। उन्होंने वीडियो बनाने से मना किया तो दोनों युवकों ने गालीगालौज व मारपीट कर दी।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
मामला बढऩे पर सिपाहियों ने थाने से डायल 112 व चीता पुलिस बुलाई। इसके बाद दोनों आरोपितों को पकड़कर मेडिकल के लिए बेस अस्पताल लाया गया। सिपाही अमनदीप के अनुसार दोनों आरोपित नशे में धुत थे। मेडिकल के दौरान मेडिकल स्टाफ ने अभद्रता की। थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि वारदात के बाद आरोपितों को पकड़ लिया। आरोपित वसीम व अजीम बनभूलपुरा के रहने वाले हैं। इनके विरुद्ध सरकारी कार्य में बांधा डालने, मारपीट, गालीगलौज, जानलेवा हमले का प्रयास व धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार
पुलिस कर्मियो के साथ अभ्रदता व गाली-गलौच कर राजकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले दो अभियुक्तो को थाना बनभूलपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना बनभूलपुरा क्षेत्र अंतर्गत कानि0 अमनदीप सिह व कानि0 दिलशाद अहमद बीती रात्रि गश्त चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन हल्द्वानी गेट के पास एक संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ के दौरान दो नशेडी व्यक्तियो द्वारा उक्त घटना क्रम का वीडियो बनाते हुए पुलिस कर्मियो के साथ गाली-गालौज करने लगे जिन्हें पुलिस द्वारा शालीनतापूर्वक समझाने का प्रयास किया गया तो उक्त व्यक्ति अपनी व्यक्तिगत पहुंच का वाक्या देते हुए जवानों वर्दी उतरवाने व जान से मारने की धमकी देकर सरकारी कार्य मे बाधा पहुंचाने का प्रयास किया गया। पुलिस द्वारा दोनो नशेडी व्यक्तियों को मौके पर समझाया गया लेकिन वह नही माने बल्कि पुलिस को और धमकी देने लगे लिहाजा मौके पर डायल 112 व चीता मो0 कर्म0गणो को जरिये फोन बुलाया गया तथा उक्त दोनो नशेडी व्यक्तियो 1- वसीम पुत्र सईद अहमद निवासी ला0 न0-03 थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र- 36 वर्ष व
2- अजीम पुत्र मौ0 हनीफ वार्ड न0-26 नई बस्ती थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र-32 वर्ष को पकड कर बाद मेडिकल परीक्षण के थाना बनभूलपुरा लाकर दोनो व्यक्तियो के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा पर मु0 एफ.आई.आर.न0 325/22 धारा-186/332/353/504/506 भा.द.वि. पंजीकृत कराया गया। जिन्हें आज मा0 न्यायालय में पेश किया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]