हल्द्वानी में बीती रात भारी बारिश के चलते चोरगलिया क्षेत्र में आने वाले शेर नाले के तेज बहाव में एक शख्स हादसे का शिकार हो गया और पानी के तेज बहाव में लापता हो गया जिसकी तलाश में एसडीआरएफ ने सघन चेकिंग अभियान और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात चालक त्रिलोक सिंह पुत्र शिव सिंह निवासी त्रिलोकपुर दानी ( दानीबंगर ) गौलापार चोरगलिया, जनपद नैनीताल उम्र 52 वर्ष व विनोद जोशी पुत्र प्रयागदत्त जोशी निवासी मदनपुर गौलापार छोटा हाथी संख्या UK04CB-7380 से सितारगंज से हल्द्वानी की ओर जा रहे थे। शेरनाला पर छोटा हाथी वाहन का एक टायर सड़क से नीचे उतर जाने के कारण वाहन चालक त्रिलोक सिंह व विनोद जोशी वाहन को वही खड़ा कर नाले को पैदल-पैदल पार कर आगे चले गये थे।
चालक त्रिलोक का मोबाईल छोटा हाथी में रह जाने के कारण वापस मोबाईल लेने जाते समय पैर फिसलने के कारण चालक त्रिलोक सिंह शेर नाले में गिर कर बह गया।
लालकुआं के पर्यवेक्षण में थाना चोरगलिया पुलिस कर्मगणों व स्थानीय लोगो व एनडीआरएफ के साथ लेकर सर्च अभियान चलाया गया। सर्च ऑपरेशन में त्रिलोक सिंह का शव रैखाल खत्ता चोरगलिया के पास नाले में मिला जिसके पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]