हल्द्वानी : भारी विरोध के बाद तोड़े गए अतिक्रमण,देखिये इस तरह कुचला गया विद्रोह, सुमित’संकलन’ में नज़रबंद

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम व जिला प्रशासन ने अतिक्रमण अभियान की रफ्तार पर चंद दिनों के लिए ब्रेक लगाते हुए अतिक्रमणकारियों को नोटिस थमाने का सिलसिला शुरू किया था। जिसमें आज निगम अधिकारियों, जिला प्रशासन एवं पुलिस बल ने अतिक्रमणकारियों को दिए हुए नोटिस को नहीं मानने पर अतिक्रमणकारियों के अवैध अतिक्रमण को तोड़ा।

आपको बता दें कि नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय के निर्देश पर निगम कर्मचारियों के द्वारा कुछ दिन पूर्व मंगल पड़ाव मछली बाजार में बने अवैध फड़ो को नोटिस दिया था, जिसमें नगर आयुक्त ने उन्हें 3 दिन के अंदर जगह खाली करने के आदेश दिए थे। जिसमें आज नगर आयुक्त ने कार्यवाही करते हुए मछली बाजार में लगाए गए फड़ो को हटाया। इस दौरान नगर निगम को पार्षदों एवं फड़ स्वामियों का खासा विरोध झेलना पड़ा।

वही इस संबंध में मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय के द्वारा बताया गया कि अतिक्रमण कार्यों को पहले नोटिस देकर सूचना दी गई थी, तथा आज 11:00 बजे तक का समय उनको वैद्य कागज़ात दिखाने का समय दिया गया था जो नहीं दिखा पाए उसके बाद अतिक्रमण की कार्रवाई की जा रही है कुछ लोगों द्वारा विरोध किया गया था जिनके लिए सुसंगत धाराओं में प्रशासन के द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

इस दौरान मौके पर सिटीमजेस्ट्रेट भी मौजूद रहीं , उन्होंने लोगों से सहयोग करने की अपील करने के साथ चेतावनी भी दी सरकारी कार्य में बाधा ना बनें , क्योंकि सभी दुकानदारों या फड़ कारोबारियों को तीन दिन पहले नोटिस के द्वारा सूचित कर दिया गया था।

अतिक्रमण को देखते हुए हल्द्वानी विधायक सुमित को घर में किया नज़रबंद

नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ अभियान की आलोचना व विरोध कर रहे हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश और नगर निगम पार्षद नेता प्रतिपक्ष रवि जोशी पुलिस ने उनके घरों में ही नजर बंद कर दिया है। उनके घरों में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। फिलहाल विधायक के आवास संकलन के बाहर पुलिस और कांग्रेसी नेताओं की नोकझोंक चल रही है।

यह पूरा मामला नगर निगम से जुड़ा है इन दिनों नगर निगम की टीम हल्द्वानी के सड़कों से जोर शोर से अतिक्रमण अभियान चला रही है। अभी तक निगम नैनीताल रोड बरेली रोड और मंगल पड़ाव सब्जी मंडी से अतिक्रमण हटा चुकी है। लेकिन आज मंगल पड़ाव स्थित मछली बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान भी शुरू हो चुका है। कांग्रेस के दोनों नेताओं का कहना है कि नगर निगम जानबूझ कर गरीब लोगों को निशाना बना रही है जबकि उसे समान रूप से सभी का अतिक्रमण हटाना चाहिए।

नगर निगम के सदन प्रतिपक्ष रवि जोशी ने बताया की नगर निगम की एकतरफा कार्यवाही के विरोध में उन्हें वहां पहुंचना था लेकिन पुलिस ने उन्हें बाहर ही नहीं निकलने दिया। दूसरी ओर विधायक सुमित हृदयेश के घर के बाहर भी पुलिस का सख्त पहरा लगा दिया गया। जब वे घर से बाहर निकलने लगे तो पुलिस अधिकारियों ने उन्हें बाहर नहीं जाने दिया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

1 thought on “हल्द्वानी : भारी विरोध के बाद तोड़े गए अतिक्रमण,देखिये इस तरह कुचला गया विद्रोह, सुमित’संकलन’ में नज़रबंद

  1. Yh shi h ki mayor k adesh pr vidhayak ko police rok leti h mayor kaddu k liye mla ka election lad kr apni bezzati krwate h jab ki mayor rehte hi unki itni power h

Comments are closed.