हल्द्वानी- एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के लिए आज सुबह मतदान शुरू हो चुका है जिसमे 10 पदों के लिए लगभग 11 हजार छात्र – छात्राएं मतदान में प्रतिभाग करेंगे । आपको बताते चलें छात्रा उपाध्यक्ष पद पर गीता कुंवर का पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है।
कुमाऊँ के सबसे बड़े एमबीपीजी कॉलेज में अध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला बनता दिखाई दे रहा है एबीवीपी, एनएसयूआई के अलावा एबीवीपी की बागी प्रत्याशी रश्मि की चुनौती ने रोचक बना दिया है मुकाबला। एबीवीपी और एनएसयूआई के प्रत्याशियों के साथ बड़े राजनीतिक दलों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है
एबीवीपी की बागी प्रत्याशी रश्मि लमगड़िया दे रही कांटे की टक्कर दोपहर 2 बजे तक मतदान का लास्ट समय है 3 बजे से शुरू होगी मतगणना 10:00 बजे के करीब परिणाम आने की संभावना है
पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये हैं आपको बताते चलें कॉलेज के आसपास के क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है। लेकिन अभी मतदान के बीच कुछ छात्रों ने जमघट लगा के हूटिंग और नारेबाजी शुरू की भारी भीड़ का जमावड़ा देखते हुए और धारा 144 का उल्लंघन करने वाले छात्रों के खिलाफ पुलिस ने मोर्चा संभाला और छात्रों को वार्निंग देते हुए वोट डालने के बाद कॉलेज परिधि से बाहर जाने की अपील की । इस दौरान एक छात्र नेता की पुलिस प्रशासन से नोकझोंक हुई जिसको पुलिस ने बाहर का रास्ता दिखा दिया।
आपको बताते चलें मतदान के चलते शहर के ट्रैफिक को भी डाइवर्ट किया गया है।
जिले के नैनीताल, रामनगर और हल्द्वानी महिला महाविद्यालय सहित सभी कॉलेजों में भी चल रहा मतदान।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]