हल्द्वानी : स्टेट लेवल महिला T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी :- श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की ओर से राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट टी-20 टूर्नामेंट हल्द्वानी में कालाढुंगी रोड स्थित हिमालयन क्रिकेट ग्राउंड में शुरु हो गया है। टूर्नामेंट में आज पहले मुकाबले का शुभारंभ शंकर कोरंगा ने किया।

विगत 4 वर्षों की भांति इस बार भी टी20 राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट 28 मार्च 2022 को शंकर कोरंगा के माध्यम से मैच का शुभारंभ किया गया, पहली पारी में उधम सिंह नगर (डीपीएस) और कोल्ट्स एकेडमी के मध्य में रखा गया, दोनों टीमों के मध्य ट्रांस किया गया, जिसमें डीपीएस की टीम ने ट्रॉस जीतकर बैटिंग का चयन लिया, डीपीएस टीम ने खेल की शुरुआत की, खेलते हुए 127 रन का स्कोर रखा, और जिसका सामना करते हुए कोल्टस एकेडमी ने 10 विकेट से महत्वपूर्ण जीत हासिल की।

वही मैच की दूसरी पारी में प्रदीप बिष्ट ने खिलाड़ियों का हौसला और उनका मनोबल को बढ़ाया, जिसमें विकास नगर देहरादून और नैनीताल टीम के मध्य खेला गया, वही नैनीताल टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया, पहले बल्लेबाजी करते हुए विकासनगर ने 3 विकेट के नुकसान पर 180 रन का लक्ष्य दिया, जिसमें विकासनगर देहरादून की टीम ने 7 रन से जीत कर, जीत हासिल किया।

आयोजक टी20 टूर्नामेंट के आयोजक श्रमजीवी पत्रकार यूनियन जिला इकाई नैनीताल और गोल्ड क्लब के आयोजकों ने टी20 मैच का शुभारंभ किया, वही जिला अध्यक्ष बीजेपी प्रदीप बिष्ट, शंकर कोरंगा वरिष्ठ भाजपा नेता, कल्पना बोरा, रितु डालाकोटी,विजय मंडराला, विशाल , नागेश दुबे आदि ने टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page