हल्द्वानी – एसएससी प्रहलाद नारायण मीणा ने आगामी दीपावली पर्व के मद्देनज़र सुरक्षा की दृष्टि से जनपद में जुआ और सट्टाबाज़ी करने वालों पर पैनी नजर रखने और कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।
जिसके चलते अंदरखानों में फड़ सजाने वालों की धरपकड़ शुरू हो गयी है। लगातार मिल रही शिकायतों पर 10 अक्टूबर की देर रात हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने पंचक्की चौराहा के पास एक होटल में छापामारी की।
एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ और थानाध्यक्ष मुखानी विजय मेहता के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस कार्यवाही के दौरान 9 युवकों को हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। साथ ही ताश के पत्तों की गड्डियों के अलावा 81 हजार ₹40 नगद भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तारी– 1- मुकेश बिष्ट पुत्र अमर सिंह बिष्ट निवासी मल्ला गोरखपुर नवाबी रोड थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र 30 वर्ष
2- रमेश चंद जोशी पुत्र गंगा दत्त जोशी निवासी लाखनमंडी चोरगलिया उम्र 31 वर्ष
3- राहुल मठपाल पुत्र प्रकाश चंद निवासी प्रगति विहार नवाबी रोड गली नंबर 8 हल्द्वानी उम्र 28 वर्ष
4- गौरव पुत्र नवीन चंद निवासी प्रगति विहार थाना हल्द्वानी उम्र 27 वर्ष
5- ललित पुत्र रमेश चंद निवासी केवीएम स्कूल के पास थाना मुखानी उम्र 25 वर्ष
6- जितेंद्र सनवाल पुत्र पूरन चंद निवासी चंद्रावती कॉलोनी खड़िया फैक्ट्री के पास मुखानी उम्र 28 वर्ष 7- निषेश सिंह चौहान पुत्र बसंत सिंह निवासी सुभाष नगर गली नंबर 1 हल्द्वानी उम्र 29 वर्ष
8- नितिन भारद्वाज पुत्र धर्मेंद्र कुमार निवासी खुरपिया फॉर्म किच्छा उधम सिंह नगर उम्र 25 वर्ष
9- दीपक आर्य पुत्र आनंद राम निवासी रोहिणी सेक्टर पश्चिमी दिल्ली उम्र 28 वर्ष
बरामदगी- 52 ताश पत्ते व 81,040 रुपये।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]