उत्तराखंड : जनपद नैनीताल के हल्द्वानी काठगोदाम सर्किट हाउस में DGP अशोक कुमार ने कुमाऊं मंडल के पुलिस के आला अधिकारियों के साथ अपराध पर समीक्षा बैठक ली उन्होंने अपराध नियंत्रण और लंबित विवेचना पर अधिकारियों को निर्देश दिये। साथ ही वांछित और इनामी अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को एक माह और बढ़ा दिया है।
DGP अशोक कुमार ने गैंगस्टर और एनडीपीएस के अपराधियों की संपत्ति जप्त करने के आदेश दिये। समीक्षा के दौरान सीओ लालकुआं के मुंशी द्वारा कार्य में लापरवाही बरते जाने पर मुंशी को सस्पेंड कर दिया गया है।
डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रदेश में सभी लंबित मामलों को वर्कआउट किया जा रहा है। स्मैक की तस्करी पर भी पुलिस ने काफी हद तक अंकुश लगा दिया है।कहा कि अपराधी सलाखों के पीछे हैं, वांछित अपराधियों की धरपकड़ भी तेजी से की जा रही है।
इसके लिए उन्होंने सभी जिलों के कप्तानों को निर्देश दिए हैं साथ ही उन्होंने बताया की प्रदेश को भय मुक्त बनाने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। बैठक में आइजी कुमाऊँ,एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट , उधम सिंह नगर जिले के पुलिस कप्तान, एसपी सिटी, एसपी क्राइम और सभी सर्किल के सीओ मौजूद रहे।
डीजीपी उत्तराखंड ने सर्किट हाउस काठगोदाम में कुमाऊं के जनपद पुलिस प्रभारी और राजपत्रित अधिकारियों के साथ की अपराध समीक्षा बैठक, गौरव शक्ति योजना के तहत महिलाओं की सुरक्षा हेतु बांटे गए मोबाइल फोन और सिम
अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड महोदय द्वारा सर्किट हाउस काठगोदाम में कुमाऊं रेंज के जनपद पुलिस प्रभारी व राजपत्रित अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। गोष्ठी को ऑनलाइन माध्यम से भी जोड़ा गया। सभी की निम्न निर्देश दिए गए।
✅ इनामी/वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलभट्टा, चंपावत तथा डीडीहाट थानों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। उपरोक्त थानो को ईनाम दिया जाएगा। अल्मोड़ा के रानीखेत थाना और उधमसिंहनगर के ट्रांजिट कैंप को पुलिसिंग में सुधार करने के दिए निर्देश।
✅ इनामी अपराधियों की कार्ययोजना बनाकर टीमें गठित कर धरपकड़ की जाय।
✅ वांछित/इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रतिशत में बढ़ोत्तरी की जाय।
✅ गंभीर अपराध विशेषकर लूट व डकैती वाले इनामी अपराधियों पर इनाम बढ़ाया जाए।
✅ अपराधियों के संहिता में निहित नियमों/प्रावधानों के अनुरूप इनाम घोषित किया जाय।
✅ मफरूरों का सत्यापन करवाया जाए। इनाम घोषित की कार्यवाही भी करें।
✅ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अधिक वर्ष की अवधि की सजा वाले अभियोगों से संबंधित अपराधियों की संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही भी अमल में लाई जाय।
✅ गैंगस्टर एक्ट में ज्यादा से ज्यादा अभियोग दर्ज करें। संबंधितों के विरुद्ध इनाम घोषित भी किया जाय।
✅ सक्रिय अपराधियों का चिन्हीकरण कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करें।
✅ नवसृजित थानों में सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा दिया जाय। पुलिस की उपस्थिति दर्शाने के लिए स्थानीय लोगों के साथ जनजागरुकता अभियान तथा खेल/मनोरंजक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाय।
✅ गोष्ठी के दौरान नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले के क्षेत्राधिकारियो के अपराध रजिस्टर की समीक्षा भी की गई। रजिस्टर में स्पष्ट अंकन न होने के परिणाम स्वरूप संबंधितों के विरूद्ध कार्रवाई भी की गई।
✅ सभी क्षेत्राधिकारियों को व्यक्तिगत रुचि लेकर गंभीरता से अपने सर्किल का अपराध रजिस्टर अधावधिक करने और स्पष्ट अंकन करने के निर्देश दिए गए।
✅ साइबर अपराधों में तत्काल कार्यवाही करें। इन अपराधों में संपत्ति बरामदगी के प्रतिशत में भी बढ़ोत्तरी की जाय।
✅ गोष्ठी के दौरान गौरा शक्ति योजना के अंतर्गत महिला helpdesk में नियुक्त महिला पुलिस कर्मियों को मोबाइल फोन और सिम बांटे गए। जिससे महिला सुरक्षा के तहत पीड़ित महिला की शिकायत और समस्याओं का तत्काल समाधान किया जा सके।
गोष्ठी के दौरान डॉ नीलेश आनंद भरणे, पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जनपदों की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक के दौरान पंकज भट्ट एसएसपी नैनीताल, मंजूनाथ टीसी एसएसपी उधम सिंह नगर समेत नैनीताल/उधमसिंहनगर जिले के राजपत्रित अधिकारी तथा
? ऑनलाइन माध्यम से
लोकेश्वर सिंह, एसपी पिथौरागढ़, हिमांशु वर्मा, एसपी बागेश्वर, प्रदीप राय एसएसपी अल्मोड़ा तथा देवेन्द्र पींचा, एसपी चंपावत समेत जिलों के राजपत्रित अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]