हल्द्वानी रेलवे मामला : सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई स्थगित_अब अगली तारीख़..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी के बहुचर्चित रेलवे प्रकरण की आज (गुरुवार) सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई अब टल गई है। सूत्रों के अनुसार, इस मामले का नाम आज की सुनवाई सूची में शामिल नहीं है, जिससे यह मामला अब अगली तारीख तक के लिए स्थगित हो गया है।

सुप्रीम कोर्ट ने 24 जुलाई 2024 को इस मामले में एक अंतरिम आदेश जारी किया था, जिसमें केंद्र सरकार, राज्य सरकार और रेलवे को एक साझा योजना तैयार करने के निर्देश दिए थे। यह योजना 27 नवंबर 2024 तक कोर्ट में पेश की जानी थी, लेकिन कुछ कारणों से सुनवाई की तारीख बढ़ा दी गई।

पहले यह उम्मीद जताई जा रही थी कि 12 दिसंबर 2024 को इस मामले पर सुनवाई होगी, लेकिन अब यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अगली सुनवाई कब होगी। हल्द्वानी रेलवे मामले में कोर्ट का यह निर्णय उत्तराखंड सहित हल्द्वानी के नागरिकों के लिए एक अहम मोड़ है, और लोग इस मामले के नतीजे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page