शराब के नशे में बदमाश बन रहे थे, हल्द्वानी पुलिस ने सर्विस कर दी_देखें वायरल Video


हल्द्वानी : सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने और शांति भंग करने वालों के खिलाफ नैनीताल पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई की है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने पुलिस प्रशासन को हरकत में ला दिया, जिसमें कुछ युवक बनभूलपुरा क्षेत्र के रेलवे फाटक के पास शराब के नशे में धुत होकर झगड़ते और मारपीट करते नजर आए। यह मामला मर्यादा तोड़ने के अलावा, आसपास के लोगों में भय के साथ शांति भंग की स्थिति भी पैदा कर सकता था।
वायरल वीडियो के संज्ञान में आते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने इस पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। एसएसपी के स्पष्ट आदेश पर थानाध्यक्ष बनभूलपुरा सुशील जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए वीडियो में नजर आ रहे चार युवकों रोहित बिष्ट, क्षितिज सिंह (नवाबी रोड निवासी), अमित (बिटोरिया निवासी) और दिलशाद (बागजाला, गोलापार निवासी) की पहचान कर उन्हें हिरासत में ले लिया।
कार्रवाई यहीं नहीं रुकी। मौके पर इस्तेमाल की गई दो मोटरसाइकिलें यूके 04 एजी 0164 और यूके 04 एजे 6237 को भी जब्त कर सीज कर दिया गया। चारों युवकों के खिलाफ पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान किया गया और मौके पर ही जुर्माना वसूला गया।
पुलिस प्रशासन ने इस कार्रवाई के माध्यम से एक कड़ा संदेश दिया है कि सार्वजनिक स्थानों पर अनुशासनहीनता, शराब सेवन कर उपद्रव फैलाना या किसी भी प्रकार से सामाजिक शांति को भंग करने का प्रयास बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जनता से अपील – नैनीताल पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थलों पर मर्यादित व्यवहार करें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। किसी भी तरह की अशांति फैलाने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com