हल्द्वानी : पुलिस ने चंद घंटों में किया लाखों की चोरी का पर्दाफ़ाश, दो शातिर अरेस्ट..

ख़बर शेयर करें


नैनीताल पुलिस द्वारा नशा खोरों पर मार करने के साथ अपराध नियंत्रण के लिए भी प्रो एक्टिव मोड में काम किया जा रहा है। इसी क्रम में एक मामले में वादी श्री कृष्ण सिंह चौहान पुत्र गोपाल सिंह चौहान निवासी ग्राम व पोस्ट चगेटी, तहसील भनोली जिला अल्मोड़ा ने दिनांक 20.07.2022 की शाम को थाना हल्द्वानी में सूचना दर्ज कराई कि दिनांक 18/19-07-22 की रात्रि में शिवालिक रेस्टोरेंट के पास खड़ी उनकी बोलेरो संख्या UK01 TA 0165 का पिछला दरवाजा खोलकर अज्ञात चोरों द्वारा गाड़ी के अंदर रखें एचपी कंपनी का ऑल इन वन कंप्यूटर, फिंगरप्रिंट डिवाइस, मिक्सी मशीन, मोबाइल फोन एवं एडेप्टर आदि चोरी कर लिए गए।

तहरीर के आधार पर थाना हल्द्वानी में मुकदमा FIR No-376/22 US-379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के निर्देशन में सूचना मिलने के मात्र 12 घंटे में ही चोरी की घटना का पर्दाफाश कर आज 21/07/22 को ही अभियुक्त मोहम्मद आरिश पुत्र मोहम्मद उर्फ गुड्डू निवासी गफूर बस्ती बनभूलपुरा उम्र 22 वर्ष तथा अभियुक्त मोहम्मद नदीम उर्फ सोनू पुत्र मोहम्मद यूसुफ कुरैशी निवासी गफूर बस्ती बनभूलपुरा उम्र 22 वर्ष को इंदिरा नगर रेलवे फाटक के पास रेलवे पटरी पर चोरी किए गए माल के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि वे स्मैक के नशे की बुरी लत के कारण चोरी करते हैं और चोरी किया गया माल बनभूलपुरा के लाइन नंबर 17 एवं लाइन नंबर आठ में कबाड़ियों को बेच देते हैं। पुलिस द्वारा चोरी के माल की खरीद फिरोक्त करने वाले लोगों की भी तलाश की जा रही है। अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।

बरामदगी
1- एचपी कंपनी का ऑल इन वन कंप्यूटर,
2- फिंगरप्रिंट डिवाइस,
3- मिक्सी मशीन,
4-मोबाइल फोन
5- एडेप्टर आदि कीमती लगभग 1.5 लाख।

पुलिस टीम

1- उप निरीक्षक संजीत राठौड़ चौकी प्रभारी टीपी नगर।
2-कांस्टेबल परवेज अली।
3- कांस्टेबल हेमंत कुमार।
4-कांस्टेबल तारा सिंह।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page