हल्द्वानी से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद में और शहर में माहौल बिगड़ने वाले और गैंग बाजी करने वाले असामाजिक तत्वों, बदमाशों और फरार चल रहे अभियुक्त के खिलाफ सभी थाना प्रभारी को सख्त कार्रवाई अमल में लाने की निर्देश दिए गए। जिसका असर आज बड़ी कार्यवाही की शक्ल में देखने को मिला है।
शहर में आए दिन मारपीट कर माहौल खराब करने और अराजकता फैलाने में माहिर चर्चित आईटीआई गैंग के खिलाफ पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। इस गैंग के वांटेड बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी तैयारी के साथ थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में टीम का गठन किया।
पुलिस की इस टीम द्वारा ताबड़तोड़ एक्शन लेते हुए अलग-अलग लोकेशन पर बिना कोई मौका दिये आईटीआई गैंग के 11 वांटेड बदमाशों को अपनी गिरफ्त में लिया है। जिसमें गैंग का लीडर अंकित जायसवाल भी शामिल है। पुलिस ने इन सभी अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया साथ ही बदमाशों की रिमांड के लिए सभी अभियुक्त को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। फरार चल रहे ITI गैंग के बाकी बदमाश भी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।
अभि0 गणों का विवरण-
1-अंकित जायसवाल पुत्र संजय जायसवाल निवासी वार्ड नं0 12 रामपुर रोड हल्द्वानी नैनीताल उम्र 22 वर्ष (गैंग लीडर)
2-पंकज चौहान पुत्र स्व0 रमेश सिह चौहान निवासी डहरिया सीएमटी कालोनी हल्द्वानी जनपद नैनीताल उम्र 21 वर्ष।
3-भुवन सिह बिष्ट पुत्र पूरन सिह बिष्ट निवासी डालाकोटी कम्पाउण्ड रामपुर रोड हल्द्वानी नैनीताल उम्र 20 वर्ष।
4-प्रियांशु सती उर्फ प्रिंस पुत्र भुवन चन्द्र सती निवासी डहरिया सीएमटी कालोनी हल्द्वानी नैनीताल उम्र 20 वर्ष।
5-फैसल पुत्र वली शेर हसन निवासी वारसी कालोनी गोलागेट शमशान घाट हल्द्वानी नैनीताल उम्र 20 वर्ष।
6-मो0 लारिफ सिद्दीकी पुत्र साहनवाज सिद्दीकी निवासी टनकपुर रोड राजपुर हल्द्वानी जनपद नैनीताल उम्र 20 वर्ष।
7-शोएब पुत्र मुस्ताक अहमद निवासी जवाहरनगर शमशान घाट हल्द्वानी नैनीताल उम्र 20 वर्ष।
8-इरशाद पुत्र सफी उल्ला निवासी रानीबाग चौघानपाटा काठगोदाम हल्द्वानी नैनीताल उम्र 50 वर्ष।
9-शाकिब पुत्र आफताब निवासी वारसी कालोनी टनकपुर रोड बनभूलपुरा नैनीताल उम्र 22 वर्ष।
10-अरबाज पुत्र जमीलुद्दीन निवासी वार्ड नं0 15 अप्पू टायर वाले के पास जवाहरनगर बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 22 वर्ष।
11-फईम अहमद पुत्र फरीद अहमद निवासी वार्ड नं0 15 अप्पू टायर वालो के पास, जवाहर नगर बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 37 वर्ष।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]