हल्द्वानी : खत्तावासियों से अवैध वसूली पर जांच के आदेश..

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

नैनीताल – हल्द्वानी : लालकुआ तराई केन्द्रीय वन प्रभाग कि टाड़ा रेंज के क्षेत्र अन्तर्गत सापपठानी खत्ता में तैनात वन वीट अधिकारी द्वारा खत्तावासियों से चराई के नाम पर कि गई अवैध वसूली पर हो रही वन विभाग कि किरकिरी को देखते हुए अब वन संरक्षक पश्चिमी हल्द्वानी वृत्त दीप चन्द्र आर्य ने पूरे मामले कि जांच कर उचित कारवाई के आदेश दे दिए है उधर जारी आदेश के बाद से वनकर्मी में हडकंप मचा हुआ है।
बताते चलें कि तराई केन्द्रीय वन प्रभाग कि टाड़ा रेंज में तैनात वन वीट अधिकारी लक्ष्मी कार्की पर सापपठानी के खत्तावासियों ने चराई के नाम पर प्रताड़ित करने तथा उनसे प्रति परिवार 25 सौ रुपये अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है जिसको लेकर उन्होंने द्वारा बुधवार को टाड़ा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप असगोला को लिखित शिकायती पत्र भेजकर मामले कि जांच कर उक्त वन वीट अधिकारी पर कार्रवाई कि मांग की साथ ही उन्होंने यहां आरोप लगाया कि वन वीट अधिकारी द्वारा रेंज के बड़े अधिकारियों ने नाम पर उनसे पैसे वसूल किये गए जिसकी निष्पक्ष जांच कर आरोपी वनकर्मी को तत्काल वीट से हटाया जाये लेकिन अधिकारियों कि मिलीभगत के चलते यहां मामला अधर में लटक गया।

वीओ, इधर वन वीट अधिकारी लक्ष्मी कार्की द्वारा रेंज बड़े अधिकारियों के नाम कि गई अवैध वसूली पर वन विभाग कि हो रही जमकर किरकिरी के पर वन संरक्षक पश्चिमी हल्द्वानी वृत्त दीप चन्द्र आर्य ने पूरे मामले की जांच कर दोषी वन वीट अधिकारी पर कारवाई के आदेश तराई केन्द्रीय वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी और टाड़ा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी को दे दिए है
उन्होंने कहा कि उन्हें टाड़ा रेंज में खत्तावासियों से अवैध वसूली कि शिकायत मिली है जिसपर उनके द्वारा जांच के विभाग को आदेश दे दिए है उन्होंने कहा कि अवैध वसूली कि भी किमत पर बर्दाश्त नही कि जायेगी।

रिपोर्ट : मुकेश कुमार

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page