हल्द्वानी-बड़ी खबर ज़िलाधिकारी ने प्राइवेट अस्पतालों में तैनात किए नोडल मजिस्ट्रेट, लोगों कों मिलेगी बड़ी राहत.. आप इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क.. जाने पूरी खबर..
हल्द्वानी-नैनीताल – जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान जनपद में कोविड मरीजों के उपचार हेतु प्राइवेट हाॅस्पिटल एवं सुशीला तिवारी अस्पताल को चिन्हित किया गया है। इन अस्पतालो में आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के तहत जोनल मजिस्टेªटो की तैनाती कर दी गई है.
उन्होने बताया है कि सुशीला तिवारी अस्पताल के लिए डाॅ. एचसी जोशी संयुक्त निदेशक पशुपालन (मो. 9410371101) को जोनल मजिस्टेªट बनाया गया है इनके साथ एसटीएच के रोगी नियंत्रण कक्ष के एचआईएस गुरूरानी (मो.8755359420) सम्बद्ध रहेगे। इसी प्रकार साईं, नीलकंठ तथा बृजलाल अस्पतालों के नोडल अधिकारी पीके सिंह, संयुक्त निदेशक कृषि (मो.9412963713) जोनल मजिस्ट्रेट होगे इनके साथ साईं हाॅस्पिटल के विजय (मो.9639864155), नीलकंठ हाॅस्पिटल के नवीन (मो. 8077622358) तथा बृजलाल हाॅस्पिटल के एसएन दास (मो. 9756600057) को सम्बद्ध किया गया है। उन्होने बताया कि विवेकानन्द, कृष्णा तथा बाॅम्बे हाॅस्पिटल के नोडल अधिकारी अरविन्द कुमार गौड जिला पर्यटन अधिकारी (मो. 9012353111) को बनाया गया है.
इनके साथ विवेकानन्द केे अस्पताल के दीपक पनेरू (मो. 9411161101), कृष्णा हाॅस्पिटल के डाॅ. हरभजन सिंह (मो. 9837003915) तथा बाॅम्बे हाॅस्पिटल के सजनीध मिश्रा (मो. 917466079) को सम्बद्ध किया गया है। उन्होने बताया कि डाॅ. एमएस गुन्जयाल जिला आयुर्वेदिक अधिकारी (मो. 9927407109) को सेन्ट्रल, सिद्धि विनायक तथा सुबह हाॅस्पिटल के जोनल मजिस्ट्रेट के दायित्व दिया गया है इनके साथ सेन्ट्रल हाॅस्पिटल के ओपी शर्मा (मो. 7500445111), सिद्धि विनायक हाॅस्पिटल के डाॅ. संजय सिंह (मो. 9690509428) तथा सुबह हाॅस्पिटल के ललित खुल्बे (मो. 8126536338) को सम्बद्ध किया गया। डाॅ. पीएस भण्डारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी (मो. 9756696810) को कल्याण, माॅ जगदम्बा हाॅस्पिटल तथा एसके नर्सिंग होम के लिए जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है.
इनके साथ कल्याण हाॅस्पिटल के डाॅ. मोहित कपिल (मो. 9917264763), माॅ जगदम्बा हाॅस्पिटल के डाॅ. विक्रम सिंह (मो. 9756970838) तथा एसके नर्सिंग होम के डाॅ. एस के गुप्ता (मो. 8171298621) को सम्बद्ध किया गया है।
जारी आदेश में जिलाधिकारी ने सभी नवनियुक्त जोनल मजिस्टेªटो को निर्देशित किया है कि वह आवंटित अस्पातलों का नियमित निरीक्षण करेगे तथा सैक्टर मजिस्टेट से समवन्य कर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएंगे तथा मरीजों तथ उनके तीमादारों की समस्याओं का निराकरण भी करेगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]