हल्द्वानी – NIA कार्रवाई अपडेट_मौलाना और अन्य व्यक्तियों को मिली सम्मानपूर्वक क्लीन चिट

हल्द्वानी में शनिवार देर रात की ह कार्रवाई के बाद अब बड़ा अपडेट सामने आया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए बनभूलपुरा की बिलाली मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद आसिम क़ासमी और उजाला नगर निवासी एक इलेक्ट्रीशियन को पूरी तरह क्लीन चिट दे दी है।
सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर दोनों से विस्तृत पूछताछ की गई, जिसके बाद किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि न पाए जाने पर उन्हें सम्मानपूर्वक सुपुर्द कर दिया गया।
रिहाई से पहले पुलिस ने दोनों का बेस अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया और इसके बाद बिलाली मस्जिद कमेटी के सुपुर्द किया गया। पूरे घटनाक्रम में एजेंसियों ने आवश्यक प्रक्रिया का पालन करते हुए पूछताछ को पूरी तरह गोपनीय और पेशेवर अंदाज़ में संचालित किया।
शनिवार की देर रात यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस और देहरादून एसटीएफ के संयुक्त ऑपरेशन में की गई थी, जिसने शहर में हलचल मचा दी थी। लेकिन अब दोनों व्यक्तियों को क्लीन चिट दिए जाने के साथ स्थिति स्पष्ट हो गई है।
नैनीताल पुलिस, STF व केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी की अगुवाई में बीती देर रात्रि बनभूलपुरा क्षेत्र में 02 व्यक्तियों से नियमानुसार पूछताछ हेतु राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक जानकारी एकत्र की गई।
इसी क्रम में नैनीताल में तल्लीताल क्षेत्र में भी एक व्यक्ति से पूछताछ की गई।
इनसे जुड़े विभिन्न बिंदुओं व पहलुओं पर संयुक्त रूप से विस्तृत पूछताछ के उपरांत सम्बंधित व्यक्तियों को पुनः नियमानुसार सुपुर्द किया जा रहा है।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है..
➡️ अफवाहों पर ध्यान न दें।
➡️ सोशल मीडिया पर अपुष्ट जानकारी न फैलाएँ।
➡️ किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




मुख्यमंत्री धामी ने दिया 17 परियोजनाओं का तोहफ़ा, मुक्तेश्वर को 112 करोड़ की बड़ी सौगात..
नैनीताल घूमने आए पर्यटकों की कार पेड़ से भिड़ी_जीजा-साले की दर्दनाक मौत,पांच घायल
उत्तराखंड : भीड़भाड़ वाले सभी प्रतिष्ठानों में इमरजेंसी फायर जांच – DGP
हाईकोर्ट का बड़ा फैसला_आउटसोर्स कर्मचारियों की 2,000 नौकरियां बचीं..
ठेकेदारी खत्म – पॉलीहाउस का पैसा अब सीधे किसानों के खाते में..