बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करते है पहले अपनी भाषा सुधारें..नेता प्रतिपक्ष का बी.जे.पी प्रदेश अध्यक्ष पर पलट वार: देखे पूरा वीडियो

ख़बर शेयर करें

GKM.News (05.01.2021) हल्द्वानी – नेता प्रतिपक्ष ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के बयान पर किया पलटवार,

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने नेता प्रतिपक्ष इंद्रा हृदेश पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है. इस पर नेता प्रतिपक्ष ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझें जानकारी मिली हैं कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने मुझ पर अमर्यादित और अशिष्ट भाषा का प्रयोग किया है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उनकी इस तरह की भाषा से मुझें काफ़ी दुःख और कष्ट पंहुचा है.. क्योंकि किसी पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष, पूरी पार्टी का प्रतीक होता है.. अगर पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष ऐसी अमर्यादित और अशिष्ट भाषा का प्रयोग करें तो यह मातृभूमि का नहीं उत्तराखंड का नहीं बल्कि पूरे देश का अपमान है.. इंद्रा हृदेश ने आगे कहा कि भारतीय संस्कृती का दावा करने वाले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने जिस तरह नारी का अपमान किया है.. वो मात्रशक्ति और नारी शक्ति का अपमान है

उन्होंने आगे कहा कि यह अपमान माँ के रूप में बहन के रूप में परिवार के रूप में उत्तराखंड की नारी के रूप में देश की नारी के रूप में अपमान है.. देश की नारी और उत्तराखंड की नारी या नारी का कोई भी रूप ऐसे बयानों को कभी बर्दाश्त नहीं करेंगी.

नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि मैं कभी अमर्यादित और अशिष्ट भाषा का प्रयोग नहीं करती हूँ.. इसलिए मैं बंशीधर भगत पर अशिष्ट टिप्पणी नहीं करूंगी.. पर बीजेपी की राज्य सरकार और देश की सरकार, प्रधानमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को अपने प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत से ऐसी अमर्यादित भाषा पर नोटिस देना चाहिए. और अपने प्रदेश अध्यक्ष से इसका जवाब मांगना चाहिए.. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बात करते हैं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की, लेकिन नारियो पर ऐसी अशिष्ट और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हैं. साथ ही उन्होंने माफी मांगने की मांग की ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page